Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IndiaMart का 475 करोड़ रुपए का IPO खुलेगा 24 जून को, 970-973 रुपए प्रति शेयर तय हुआ भाव

IndiaMart का 475 करोड़ रुपए का IPO खुलेगा 24 जून को, 970-973 रुपए प्रति शेयर तय हुआ भाव

कंपनी के प्रवर्तक दिनेश चंद्र अग्रवाल और बृजेश कुमार अग्रवाल आईपीओ के दौरान अपने 14,30,109 शेयर की बिक्री करेंगे

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 19, 2019 17:33 IST
IndiaMart's Rs 475-cr IPO to open on June 24- India TV Paisa
Photo:INDIAMART'S RS 475-CR IPO

IndiaMart's Rs 475-cr IPO to open on June 24

नई दिल्ली। कारोबार और सेवाओं के ऑनलाइन मार्केटप्लेस इंडियामार्ट इंटरमेश का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 24 जून को खुलेगा। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि इसमें बोली के लिए मूल्य का दायरा 970 से 973 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। बयान के मुताबिक इस आईपीओ में 48,87,862 शेयर जारी किए जाएंगे। 

कंपनी के प्रवर्तक दिनेश चंद्र अग्रवाल और बृजेश कुमार अग्रवाल आईपीओ के दौरान अपने 14,30,109 शेयर की बिक्री करेंगे, जबकि कंपनी की निवेशक इंटेल कैपिटल (मॉरीशस), एमेडस-4 डीपीएफ और एकॉइन फ्रंटियर इंक्लूजन मॉरीशस 33,20,753 शेयर की बिक्री करेंगी। वहीं अन्य शेयरधारक 1,37,000 शेयर की बिक्री करेंगे। 

निर्गम के लिए तय उच्चतम मूल्य पर कंपनी को 475 रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ 24 जून को खुलकर 26 जून को बंद होगा। आईसीआईसीआई सिक्‍यूरिटीज, एडेलविस फाइनेंशियल सर्विसेस और जेफरीज इंडिया आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

इंडिया मार्ट इंटरमेश के शेयरों को बीएसई और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज दोनों प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍ट कराया जाएगा। इंडियामार्ट इंटरमेश बिजनेस प्रोडक्‍ट्स और सर्विसेस के लिए एक ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस मार्केटप्‍लेस है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement