Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में हैं 2.36 लाख अमीर लोग, 2025 तक इनकी संख्‍या बढ़कर 5.54 लाख होने की उम्मीद

भारत में हैं 2.36 लाख अमीर लोग, 2025 तक इनकी संख्‍या बढ़कर 5.54 लाख होने की उम्मीद

साल 2015 के अंत तक भारत में ऐसे उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों यानी अमीर की संख्या 2.36 लाख थी और उनकी सम्मिलित संपत्ति 1,500 अरब डॉलर थी। अमीर

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: July 12, 2016 20:19 IST
Millionaires: भारत में हैं 2.36 लाख अमीर लोग, 2025 तक इनकी संख्‍या बढ़कर 5.54 लाख होने की उम्मीद- India TV Paisa
Millionaires: भारत में हैं 2.36 लाख अमीर लोग, 2025 तक इनकी संख्‍या बढ़कर 5.54 लाख होने की उम्मीद

नई दिल्ली। भारत में अमीर लोगों की संख्‍या बढ़ रही है। बाजार में छह-सात करोड़ रुपए से अधिक की व्यक्तिगत हैसियत वाले अमीरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। न्‍यू वर्ल्‍ड वेल्‍ड की इंडिया 2016 वेल्‍थ रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 के अंत तक देश में ऐसे उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों (एचएनडब्ल्यूआई) की संख्या 2.36 लाख थी और उनकी सम्मिलित संपत्ति 1,500 अरब डॉलर थी।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2007 से विश्व के अधिकतर देश, जहां मंदी या नगण्य वृद्धि से परेशान हैं, वहीं भारत ने संपत्ति सृजन के हिसाब से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट में कहा गया है, समीक्षा अवधि में भारतीय एचएनडब्ल्यूआई की संख्या 55 फीसदी बढ़ी है, 2007 में इनकी संख्या 1,52,000 थी, जो 2015 में 2,36,000 हो गई। इस दौरान ऐसे अमीरों की संपत्ति में 67 फीसदी का इजाफा हुआ, जो 2007 की 900 अरब डॉलर से बढ़कर 2015 में 1,500 अरब डॉलर हो गई।

यह भी पढ़ें- Wealth Drain: 2015 में 4,000 भारतीय करोड़पतियों ने छोड़ा देश, पुअर लिविंग स्‍टैंडर्ड हो सकती है वजह

यह भी पढ़ें- भारत दुनिया के 10 अमीर देशों की लिस्‍ट में 7वें स्‍थान पर, लेकिन औसत भारतीय काफी गरीब

एचएनडब्ल्यूआई में उन व्यक्तियों को शामिल किया जाता है, जिनकी शुद्ध संपत्ति 10 लाख डॉलर या उससे अधिक होती है। रिपोर्ट में अगले दस सालों में भारतीय एचएनडब्ल्यूआई की संख्या और संपत्ति में और वृद्धि होने का अनुमान जताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 तक एचएनडब्ल्यूआई की संख्या 135 फीसदी बढ़कर 5,54,000 होने का अनुमान है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement