Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार हो रही है वृद्धि, पहुंचा 365.74 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार हो रही है वृद्धि, पहुंचा 365.74 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

RBI के आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में 25.36 करोड़ डॉलर बढ़कर 365.749 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Published on: August 13, 2016 14:28 IST
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार हो रही है वृद्धि, पहुंचा 365.74 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर- India TV Paisa
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार हो रही है वृद्धि, पहुंचा 365.74 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मुंबई। विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि का रुख लगातार बना हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में 25.36 करोड़ डॉलर बढ़कर 365.749 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- RBI ने दी आम लोगों को बड़ी राहत, बैंक की गलती से धोखाधड़ी पर ग्राहक नहीं होगा जिम्‍मेदार

रिजर्व बैंक ने कहा कि कुल मुद्राभंडार के महत्वपूर्ण अंग विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट के बावजूद यह वृद्धि देखने को मिली है। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.81 अरब डॉलर की पर्याप्त वृद्धि के साथ 365.49 अरब डॉलर पर पहुंचा था। रिजर्व बैंक ने कहा कि विदेशी मुद्रा आस्तियां 76.54 करोड़ डॉलर घटकर 340.278 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां मुद्राभंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं।

यह भी पढ़ें- चीन का विदेशी मुद्रा भंडार जुलाई में घटा, भारत का अब तक के उच्चतम स्तर पर

कई सप्ताह तक स्थिर रहने के बाद देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.58 अरब डॉलर से 1.008 अरब डॉलर बढ़कर 21.584 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष में देश का विशेष आहरण अधिकार भी 41 लाख डॉलर बढ़कर 1.488 अरब डॉलर हो गया। वहीं आईएमएफ में भारत का जमा 67 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 2.397 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement