Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी के बाद ICRA ने 2016-17 के लिए घटाया GDP ग्रोथ रेट का अनुमान

नोटबंदी के बाद ICRA ने 2016-17 के लिए घटाया GDP ग्रोथ रेट का अनुमान

नोटबंदी का आर्थिक गतिविधियों पर फौरी असर होने के बीच क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने GDP ग्रोथ रेट संबंधी अपना अनुमान 0.40% घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: November 22, 2016 16:41 IST
#CurrencyBan : नोटबंदी के बाद ICRA ने 2016-17 के लिए घटाया GDP ग्रोथ रेट का अनुमान- India TV Paisa
#CurrencyBan : नोटबंदी के बाद ICRA ने 2016-17 के लिए घटाया GDP ग्रोथ रेट का अनुमान

नई दिल्ली। नोटबंदी का आर्थिक गतिविधियों पर फौरी असर होने के बीच क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने GDP ग्रोथ रेट संबंधी अपना अनुमान 0.40% घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है। ICRA ने अपने बयान में कहा है कि 2016-17 की दूसरी तिमाही में भारत के GVA (ग्रॉस वैल्‍यू एडेड) की ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत रहेगी। पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में यह मामूली कम होगी।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी को लेकर ब्रोकरेज फर्म DBS ने जताई चिंता, GDP में 0.80 प्रतिशत तक की गिरावट की आशंका

ग्रोथ रेट अनुमान 0.40 फीसदी घटाया

  • ICRA ने अपने बयान में कहा है कि नोटबंदी के आर्थिक गतिविधियों पर फौरी असर को ध्यान में रखते हएु उसने GDP व GVA ग्रोथ संबंधी अपने अनुमान में 0.40 प्रतिशत कमी कर क्रमश: 7.5 प्रतिशत और 7.3 प्रतिशत कर दिया है।
  • बयान में कहा गया है कि ICRA को चालू वित्त वर्ष के दौरान कृषि, वानिकी और मछली पालन क्षेत्र में सुधार की उम्मीद है।
  • दूसरी तिमाही में सेक्‍टर की ग्रोथ रेट 5 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है।
  • एक साल पहले दूसरी तिमाही में इस क्षेत्र में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
  • ICRA के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडस्ट्रियल ग्रोथ कुछ कम होकर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • एक साल पहले दूसरी तिमाही में यह 6.3 प्रतिशत रही थी।
  • सर्विस सेक्‍टर की ग्रोथ रेट भी घट कर 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : GST: सरकार के सामने 60,000 अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की चुनौती 

घटेंगी डिपॉजिट और लोन के रेट

  • ICRA ने कहा है कि बैंकों में अधिक जमा पूंजी एकत्रित होने से डिपॉजिट और लोन के रेट में कमी आयेगी।
  • इसका मौजूदा कर्जदारों पर भी अनुकूल असर होगा जबकि दूसरी तरफ बैंकों की शुद्ध ब्याज आय में वृद्धि होगी।
  • इसके अलावा पिछले दो सप्ताह के दौरान बॉंड प्राप्ति में भी काफी नरमी देखने को मिली है।
  • इससे केंद्र और राज्यों को बांड के जरिए बाजार से अतिरिक्त धन जुटाने में ब्याज भुगतान का बोझ कम होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement