Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ICICI लोम्‍बार्ड का शुद्ध मुनाफा Q2 में 44% बढ़ा, 293 करोड़ रुपए कमाया लाभ

ICICI लोम्‍बार्ड का शुद्ध मुनाफा Q2 में 44% बढ़ा, 293 करोड़ रुपए कमाया लाभ

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 43.6 प्रतिशत बढ़कर 293 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 20, 2018 17:25 IST
icici lombard- India TV Paisa
Photo:ICICI LOMBARD

icici lombard

नई दिल्‍ली। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 43.6 प्रतिशत बढ़कर 293 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 204 करोड़ रुपए रहा था। 

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय पिछले वित्त वर्ष के 3,173 करोड़ रुपए से 11.3 प्रतिशत बढ़कर 3,530 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। उसने कहा कि इस दौरान संयुक्त अनुपात 101.1 प्रतिशत से बढ़कर 102.9 प्रतिशत पर पहुंच गया। 

कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के पूर्वार्द्ध के लिए 2.50 रुपए प्रति शेयर का लाभांश देने को मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने तत्काल प्रभाव से ललिता डी. गुप्ते को गैर-कार्यकारी चेयरपर्सन तथा विनोद महाजन को मुख्य निवेश अधिकारी नियुक्त किया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement