Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ICAI ने वापस ली अपनी एडवाइजरी, सदस्‍यों के नोटबंदी के खिलाफ बोलने को लेकर दी थी चेतावनी

ICAI ने वापस ली अपनी एडवाइजरी, सदस्‍यों के नोटबंदी के खिलाफ बोलने को लेकर दी थी चेतावनी

ICAI ने 9 दिसंबर को एक एडवाइजरी जारी कर केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना नहीं करने की चेतावनी CAs को दी थी जिसे 10 दिसंबर को वापस ले लिया है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: December 11, 2016 16:16 IST
ICAI ने वापस ली अपनी एडवाइजरी, सदस्‍यों के नोटबंदी के खिलाफ बोलने को लेकर दी थी चेतावनी- India TV Paisa
ICAI ने वापस ली अपनी एडवाइजरी, सदस्‍यों के नोटबंदी के खिलाफ बोलने को लेकर दी थी चेतावनी

नई दिल्‍ली। द इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपने सदस्‍यों को 9 दिसंबर को एक एडवाइजरी जारी कर केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना नहीं करने की चेतावनी दी थी। इन निर्देशों की तीखी आलोचना के बाद ICAI ने 10 दिसंबर को इसे वापस ले लिया है।

संस्‍था ने अपनी वेबसाइट पर एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिए थे :

सभी सदस्‍यों को सलाह दी जाती है कि नोटबंदी को लेकर अपने क्‍लाइंट को राय देने और किसी अन्‍य प्‍लेटफॉर्म पर विचार व्‍यक्‍त करने को लेकर सावधान रहें।

यह भी पढ़ें : ICAI ने सभी CA को दी चेतावनी : नोटबंदी पर सोच-समझ कर दें सलाह, खिलाफ बोलने वालों पर लेंगे एक्शन

वापस ली एडवाइजरी

  • इस एडवाइजरी की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की गई थी जिसके बाद इसे हटा लिया गया।
  • वेबसाइट पर ICAI के प्रेसिडेंट देवराज रेड्डी के हवाले से कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला आर्थिक विकास को गति देगा।

यह भी पढ़ें : डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार देगी इंसेटिव, हर हफ्ते होगा लकी ड्रॉ और 3 महीने पर विजेता को मिलेगा ग्रैंड प्राइज

नकारात्‍मक टिप्‍पणियों को लेकर दी थी चेतावनी

  • एडवाइजरी में नोटबंदी पर नकारात्‍मक टिप्‍पणियां देने को लेकर सदस्यों को चेेतावनी भी दी गई थी।
  • ICAI ने बताया कि गलती कर रहे सदस्‍यों को समझाने के लिए संस्‍था काम कर रही है।
  • इसके अलावा, तात्‍कालिक कदम उठाए गए हैं और संबंधित सदस्‍यों के खिलाफ जांच शुरू की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement