Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HUL का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 9% बढ़कर रहा 1,444 करोड़ रुपए, बिक्री बढ़ने से सुधरा मार्जिन

HUL का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 9% बढ़कर रहा 1,444 करोड़ रुपए, बिक्री बढ़ने से सुधरा मार्जिन

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 12.42 प्रतिशत बढ़कर 9,357 करोड़ रुपए पर पहुंच गई,

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 17, 2019 18:46 IST
HUL- India TV Paisa
Photo:HUL

HUL

नई दिल्‍ली। एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 1,444 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,326 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 12.42 प्रतिशत बढ़कर 9,357 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,323 करोड़ रुपए थी। 

तिमाही नतीजों पर एचयूएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि हमने तिमाही के दौरान एक और मजबूत प्रदर्शन किया। बिक्री में दो अंकीय वृद्धि दर्ज की और साथ ही मार्जिन भी सुधरा।

समीक्षाधीन अवधि में एचयूएल का कुल खर्च 8.75 प्रतिशत बढ़कर 7,652 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,036 करोड़ रुपए था। 

एचयूएल ने अपने बयान में कहा कि एबिटडा मार्जिन (इंटरेस्‍ट, टैक्‍स, डेप्रीसिएशन और एमोरटाइजेशन से पहले आय) 170 आधार अंक और टैक्‍स के बाद लाभ 17 प्रतिशत रहा। होम केयर सेगमेंट से एचयूएल का राजस्‍व 14.84 प्रतिशत बढ़कर 3,148 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,741 करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement