Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन ने कहा, PNB Farud मामले में भगोड़े नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर फैसला ले सकता है हांगकांग

चीन ने कहा, PNB Farud मामले में भगोड़े नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर फैसला ले सकता है हांगकांग

हांगकांग में नीरव मोदी की गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गईं हैं। चीन ने कहा है कि उसके नियंत्रण में चलने वाली हांगकांग की विशेष सरकार इस मामले में भारत के अनुरोध पर अपने स्तर पर निर्णय ले सकती है।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Published on: April 10, 2018 10:15 IST
Hong Kong can take decision on Nirav Modi's arrest says China- India TV Paisa

Hong Kong can take decision on Nirav Modi's arrest says China

बीजिंग। हांगकांग में नीरव मोदी की गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गईं हैं। चीन ने कहा है कि उसके नियंत्रण में चलने वाली हांगकांग की विशेष सरकार इस मामले में भारत के अनुरोध पर अपने स्तर पर निर्णय ले सकती है। हांगकांग पर अब चीन का प्रभावी नियंत्रण है। चीन ने कहा है कि हांगकांग अपने कानून और दूसरे देश के साथ न्यायिक सहायता समझौते के अनुरूप मामले में फैसला ले सकता है। समझा जाता है कि भारत ने हांगकांग के साथ ‘ भगोड़े अपराधियों के समर्पण के समझौते ’ के तहत आभूषण कारोबारी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है।

नीरव मोदी भारत से भागा हुआ है और उसके खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। भारत के विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने पिछले सप्ताह संसद में कहा था कि उनके मंत्रालय ने हांगकांग विशेष प्रशासकीय क्षेत्र से नीरव मोदी की अस्थाई गिरफ्तारी करने का आग्रह किया है।

भारत के आग्रह के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि हांगकांग विशेष प्रशासकीय क्षेत्र के मूल कानून और एक देश दो प्रणाली के मुताबिक केन्द्र सरकार की मंजूरी और सहायता के तहत हांगकांग दूसरे देशों के साथ आपसी न्यायिक सहायता के मामले में उचित व्यवस्था कर सकता है।

उन्होंने कहा कि यदि भारत हांगकांग विशेष प्रशासकीय क्षेत्र से उचित आग्रह करता है तो हमारा मानना है कि हांगकांग संबद्ध मुद्दे पर अपने मूलभूत और संबंधित काननों तथा भारत के साथ संबद्ध न्यायिक समझौतों के अनुरूप कदम उठायेगा।

अब जबकि चीन ने यह कहा है कि हांगकांग न्यायिक समझौते के अनुरूप कदम उठा सकता है, अधिकारियों का कहना है कि अब हांगकांग और भारत के बीच हुए ‘भगोड़े अपराधी का समर्पण समझौता’ अमल में लाया जा सकता है।

पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 12,700 करोड़ रुपए के घोटाले में नीरव मोदी भारत में वांछित है। रिपोर्टों के अनुसार वह इस समय हांगकांग में है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement