Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लांड्री बाजार में स्थिति मजबूत करेगी हिंदुस्तान यूनिलीवर, नए प्रोडक्‍ट पर होगा जोर

लांड्री बाजार में स्थिति मजबूत करेगी हिंदुस्तान यूनिलीवर, नए प्रोडक्‍ट पर होगा जोर

हिंदुस्तान यूनिलीवर अब बाजार में नए प्रोडक्‍ट पेश करने पर ध्‍यान दे रही है। कंपनी ने हाल ही में पानी की बचत करने वाले रिन डिटर्जेंट बार को पेश किया है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 04, 2017 15:59 IST
लांड्री बाजार में स्थिति मजबूत करेगी हिंदुस्तान यूनिलीवर, नए प्रोडक्‍ट पर होगा जोर- India TV Paisa
लांड्री बाजार में स्थिति मजबूत करेगी हिंदुस्तान यूनिलीवर, नए प्रोडक्‍ट पर होगा जोर

नयी दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) अब भारतीय बाजार में नए प्रोडक्‍ट पेश करने पर ध्‍यान दे रही है। कंपनी ने हाल ही में पानी की बचत करने वाले रिन डिटर्जेंट बार को पेश किया है, जो कि 50 फीसदी तक पानी की बचत करता है। इसके अलावा कंपनी ने वॉशिंग मशीनों के लिए लिक्विड डिटर्जेंट जैसे कई इनो‍वेटिव प्रोडक्‍ट पेश किए हैं। अब कंपनी प्रीमियम उत्पाद के जरिये लांड्री सेक्‍टर में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की तैयारी में है।

उदाहरण के लिए कंपनी ने कहा कि सूखे की स्थिति अब ज्यादा बनने लगी है। वहीं दैनिक पानी की खपत का 30 प्रतिशत सिर्फ धुलाई में इस्तेमाल होता है। इसी के मद्देनजर कंपनी ने अपने लोकप्रिय रिन बार का नया संस्करण विकसित किया है जो पानी की बचत करने वाली तकनीक पर आधारित है और यह अधिक चमकदार सफाई देता है। कंपनी का दावा है कि यह नया रिन बार 50 प्रतिशत पानी की खपत कम करता है और यह कपड़ों को अधिक चमक देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement