Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हिंदुस्‍तान यूनीलिवर का पहली तीमाही मुनाफा 9 प्रतिशत बढ़ा, 1283 करोड़ रुपए का हुआ लाभ

हिंदुस्‍तान यूनीलिवर का पहली तीमाही मुनाफा 9 प्रतिशत बढ़ा, 1283 करोड़ रुपए का हुआ लाभ

हिंदुस्‍तान यूनीलिवर (HUL) का वित्‍त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 9.28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1283 करोड़ रुपए रहा।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: July 18, 2017 17:04 IST
हिंदुस्‍तान यूनीलिवर का पहली तीमाही मुनाफा 9 प्रतिशत बढ़ा, 1283 करोड़ रुपए का हुआ लाभ- India TV Paisa
हिंदुस्‍तान यूनीलिवर का पहली तीमाही मुनाफा 9 प्रतिशत बढ़ा, 1283 करोड़ रुपए का हुआ लाभ

नई दिल्‍ली। एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी हिंदुस्‍तान यूनीलिवर (HUL) का वित्‍त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 9.28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1283 करोड़ रुपए रहा। कंज्‍यूमर बिजनेस में ग्रोथ आने की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1174 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

अप्रैल-जून 2017 तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 9094 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में 8,662 करोड़ रुपए थी। इसमें 4.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 9335 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 8910 करोड़ रुपए थी।

रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस को 65 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिलायंस कॉमर्शयल फाइनेंस लिमिटेड ने कुल 65 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है, जो 44 फीसदी की वृद्धि दर है। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की सहयोगी कंपनी ने एक बयान में यहां कहा कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसने कुल 490 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसमें 65 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ।

रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस ने कुल 3,579 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया है, जबकि कंपनी का बकाया ऋण 13,839 करोड़ रुपए है। कंपनी के प्रबंधन में परिसंपत्तियों में साल दर साल आधार पर कुल छह फीसदी इजाफा हुआ और यह 17,450 करोड़ रुपए रही। वहीं कंपनी का फंसा हुआ कर्ज (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां या एनपीए) कुल कारोबार का 4.1 फीसदी रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement