Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मसाला बांड जारी कर 500 करोड़ रुपए जुटाएगी HDFC, भारत में 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी एटना

मसाला बांड जारी कर 500 करोड़ रुपए जुटाएगी HDFC, भारत में 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी एटना

आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी विदेशी निवेशकों को रुपए वाले मसाला बांड जारी कर 500 करोड़ रुपए जुटाएगी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: October 13, 2016 15:34 IST
मसाला बांड जारी कर 500 करोड़ रुपए जुटाएगी HDFC, भारत में 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी एटना- India TV Paisa
मसाला बांड जारी कर 500 करोड़ रुपए जुटाएगी HDFC, भारत में 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी एटना

नई दिल्ली। आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी विदेशी निवेशकों को रुपए वाले मसाला बांड जारी कर 500 करोड़ रुपए जुटाएगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, पूर्व में हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में इस बारे में मंजूरी मिल गई है।

  • कंपनी बाजार स्थिति के हिसाब से विदेशी निवेशकों को रुपए वाले बांड जारी कर धन जुटाएगी।
  • इस निर्गम का आकार 500 करोड़ रुपए होगा।
  • इस साल जुलाई में कंपनी ने पहले मसाला बांड निर्गम के जरिये 3,000 करोड़ रुपए जुटाए थे।
  • इस निर्गम को 4.3 गुना अभिदान मिला था।
  • रुपए वाले बांड या मसाला बांड वे उत्पाद हैं जिनके जरिये भारतीय इकाइयां विदेशी पूंजी बाजारों के जरिये धन जुटा सकती हैं।
  • मुद्रा जोखिम बांड निवेशकों को उठाना पड़ता है।

मसाला बॉन्ड भारतीय कंपनियों के लिए फाइनेंसिंग का नया स्त्रोत: आईएफसी

भारत में 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी एटना 

अमेरिका की विविधीकृत स्वास्थ्य सेवा लाभ कंपनी एटना इंटरनेशनल ने भारत में नए स्वास्थ्य व वेलनेस समाधानों की पेशकश के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है।

  • कंपनी का भारत में परिचालन पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई इंडियन हेल्थ आर्गेनाइजेशन (आईएचओ) के जरिये है।
  • कंपनी ने आज क्लासिक फैमिली कंसल्टेशन सदस्यता पेशकश सुविधा शुरू की।
  • इनमें चिकित्सकों के साथ फोन पर सलाह के लिए असीमित बातचीत तथा दस मुफ्त चिकित्सक परामर्श वाउचर शामिल हैं।
  • जिनका इस्तेमाल शीर्ष अस्पतालों तथा क्लिनिकों में किया जा सकता है।
  • एटना इंटरनेशनल का मकसद नए स्वास्थ्य और वेलनेस समाधानों के जरिये गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुरक्षा तक पहुंच बढ़ाना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement