Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 3 महीने में HDFC बैंक ने की 6,000 कर्मचारियों की छंटनी, डिजिटलाइजेशन पर है पूरा ध्‍यान

3 महीने में HDFC बैंक ने की 6,000 कर्मचारियों की छंटनी, डिजिटलाइजेशन पर है पूरा ध्‍यान

लगातार दूसरी तिमाही HDFC बैंक के कर्मचारियों की संख्‍या में भारी कमी आई और जनवरी-मार्च तिमाही में कर्मचारियों की संख्‍या 6,000 से ज्‍यादा घटकर 84,325 रह गई।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: April 22, 2017 16:38 IST
3 महीने में HDFC बैंक ने की 6,000 कर्मचारियों की छंटनी, डिजिटलाइजेशन पर है पूरा ध्‍यान- India TV Paisa
3 महीने में HDFC बैंक ने की 6,000 कर्मचारियों की छंटनी, डिजिटलाइजेशन पर है पूरा ध्‍यान

मुंबई। लगातार दूसरी तिमाही में देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के कर्मचारियों की संख्‍या में भारी कमी दर्ज की गई है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक के कर्मचारियों की संख्‍या 6,000 से ज्‍यादा घटकर 84,325 रह गई है। ऐसा डिजिटालाइजेशन पर ज्यादा ध्‍यान देने की वजह से और और यह ट्रेंड आगे भी जारी रहने की उम्‍मीद है।

बैंक के वरिष्‍ठ अधिकारी ने संकेत दिया कि यह कर्मचारियों की छंटनी का यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है क्‍योंकि बैंक का पूरा ध्‍यान अपनी क्षमता डिजिटल माध्‍यम से और बेहतर करने पर है। बैंक के डिप्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर परेश सुकथानकर ने कहा कि बढ़ते डिजिटल उपयोग की वजह से काउंटर्स आदि पर मानव आवश्‍यकता कम हुई है।

जनवरी-मार्च 2017 तिमाही में बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्‍या 6,096 घटकर 84,325 रह गई है, जो इससे पहले की तिमाही में 90,421 थी। कर्मचारियों की संख्‍या घटने से बैंक की कॉस्‍ट-टू-इनकम रेशियो भी एक साल पहले के 44.9 प्रतिशत से सुधरकर चौथी तिमाही में 42.4 प्रतिशत हो गया है।

इससे पहले अक्‍टूबर-दिसंबर 2016 तिमाही में बैंक के कर्मचारियों की संख्‍या 4,581 घटी थी। सुकथानकर कहते हैं कि डिजिटल टेक्‍नोलॉजी ने बैंक को इंस्‍टैंट पर्सनल लोन जैसे नए प्रोडक्‍ट पेश करने, लोगों पर निर्भरता कम करने और नेटवर्क विस्‍तार के लिए अतिरिक्‍त मानव शक्ति की आवश्‍यकता को कम करने में मदद की है। उन्‍होंने कहा कि बैंक ने अपनी ओर से कोई छंटनी नहीं की है बल्कि प्राकृतिक रूप से कर्मचारी नौकरी छोड़कर गए हैं और हमने उनके स्‍थान पर नई भर्ती नहीं की है, इसकी वजह से कुल कर्मचारियों की संख्‍या में यह कमी आई है।

बैंक का एट्रीशन रेट हर साल 21-22 प्रतिशत रहता है, जो कि इंडस्‍ट्री औसत के अनुरूप ही है। सितंबर 2016 में बैंक के कर्मचारियों की संख्‍या उच्‍चतम स्‍तर 95,002 पर पहुंच गई थी। वित्‍त वर्ष 2016-17 में बैंक के कर्मचारियों की संख्‍या 3,230 घटकर 84,325 के स्‍तर पर आ गई है, जबकि पिछले वित्‍त वर्ष में कर्मचारियों की संख्‍या में 10,729 का इजाफा हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement