Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार: इन कारणों से सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछला, HDFC बैंक समेत इन शेयरों में 10% की तेजी

शेयर बाजार: इन कारणों से सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछला, HDFC बैंक समेत इन शेयरों में 10% की तेजी

शुक्रवार को सेंसेक्स 345 अंक बढ़कर 28646 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक बढ़कर 8872 के स्तर पर पहुंच गया है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: February 17, 2017 9:40 IST
शेयर बाजार: इन कारणों से सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछला, HDFC बैंक समेत इन शेयरों में 10% की तेजी- India TV Paisa
शेयर बाजार: इन कारणों से सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछला, HDFC बैंक समेत इन शेयरों में 10% की तेजी

नई दिल्ली। बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 345 अंक बढ़कर 28646 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक बढ़कर 8872 के स्तर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े: Make Money: बड़ी नहीं इन छोटी कंपनियों के शेयरों में बनेंगे पैसे, शॉर्ट टर्म के लिए लगाए दांव

क्यों आई शेयर बाजार में तेजी

(1) HDFC बैंक में FIIs की खरीदारी का असर
  • RBI ने एफपीआई पर एचडीएफसी बैंक के शेयर में खरीद पर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसीलिए विदेशी निवशकों की लौटी खरीदारी के चलते शेयर बाजार में जोरदार तेजी है।

(2) बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी

  • निफ्टी के बैंकिंग इंडेक्स में 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक बैंकिंग शेयरों का दोनों प्रमुख इंडेक्स में सबसे ज्यादा वेटेज है। इसीलिए बैंकिंग शेयरों में तेजी का फायदा सेंसेक्स और निफ्टी को मिल रहा है।
  • HDFC बैंक 10%, केनरा बैंक 3.5 फीसदी, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक 3 फीसदी तक बढ़ गए है।

यह भी पढ़े:  Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा

दिग्गज और मिडकैप शेयरों में लौटी खरीदारी

  • दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरादर तेजी देखने को मिली रही है।
  • इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस डेन नेटवर्क, जेपी एसोसिएट्स और इंडियाबुल्स रिएल एसटेट 2-9 फीसदी तक बढ़ गए है।
  • मिडकैप शेयरों में कैडिला हेल्थ, नाल्को और बायोकॉन सबसे ज्यादा 3.9-1.7 फीसदी तक बढ़े हैं।
  • स्मॉलकैप शेयरों में स्टैम्पेड कैप, एसआरएस रियल, शॉपर्स स्टॉप, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज और कृधन इंफ्रा सबसे ज्यादा 5.8-4 फीसदी तक उछले हैं।

यह भी पढ़े: Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी मजबूत हुआ है।
  • बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 3.25 फीसदी बढ़कर 20,900 पर पहुंच गया है।
  • आज के कारोबार में बैंक निफ्टी ने 21000 के पार दस्तक दी। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती दिख रही है।
  • बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.25 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े: Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर

अब क्या करें निवेशक

  • शेयरखान के जय ठक्कर का कहना है कि फिलिप्स कार्बन में 300 रुपये के उपरी स्तर पर जाने का प्रयास कर रहा है जो इसके लिए काफी अच्छा हैं।
  • जब तक इसमें 295 रुपए के स्तर को बरकरार रखता है तब तक इसमें छोटी अवधि के लिए तेजी की पूरी संभावनाएं बन हुई हैं।
  • साथ ही, इसमें ज्यादा जोखिम के साथ ज्यादा रिटर्न बनने की संभावनाएं भी नजर आ रही हैं।
  • लिहाजा इसमें 295 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 318 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती हैं।
  • अमरा राजा में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिली थी। इसमें उपरी स्तर पर 940 रुपए के आसपास रजिस्टेंस बना हुआ है।
  • लिहाजा 840 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 940 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement