Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST में रजिस्‍ट्रेशन कराने वालों की संख्‍या 1 करोड़ से ज्यादा, फरवरी में मिला 85,174 करोड़ टैक्‍स

GST में रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले कारोबारियों की संख्‍या हुई 1 करोड़ से ज्यादा, फरवरी में मिला 85,174 करोड़ रुपए का टैक्‍ स

वित्त मंत्रालय के मुताबिक 25 मार्च 2018 तक कुल 1.05 करोड़ कारोबारी GST के तहत रजिस्टर हो चुके हैं। इनमें से 18.17 लाख कंपोजीशन डीलर हैं जिन्हें हर तिमाही में रिटर्न भरना होता है

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: March 27, 2018 16:45 IST
GST registration crosses 10 million mark- India TV Paisa

GST registration crosses 10 million mark

नई दिल्ली। देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को लागू हुए लगभग 9 महीने होने जा रहे हैं और अबतक इस टैक्स के तहत देश के 1 करोड़ से ज्यादा कारोबारी रजिस्टर हो चुके हैं, मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रजिस्टर हुए कारोबारियों का आंकड़ा जारी किया, वित्त मंत्रालय के मुताबिक 25 मार्च 2018 तक कुल 1.05 करोड़ कारोबारी GST के तहत रजिस्टर हो चुके हैं। इनमें से 18.17 लाख कंपोजीशन डीलर हैं जिन्हें हर तिमाही में रिटर्न भरना होता है और बाकी 86.37 लाख वो करदाता हैं जिन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल करना होता है।

वित्त मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया है कि 25 मार्च तक फरवरी महीने के लिए 59.51 लाख GSTR 3B रिटर्न दाखिल हो चुके हैं जो इस टैक्स के तहत रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं का लगभग 69 प्रतिशत है। फरवरी के लिए GSTR 3B रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारिख 20 मार्च थी।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक फरवरी के लिए देश में GST के तहत कुल 85174 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, कुल राजस्व में से 14945 करोड़ रुपए CGST, 20456 करोड़ रुपए SGST और 42456 करोड़ रुपए IGST के तौर पर प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 7317 करोड़ रुपए कंपन्सेशन सेस के तौर पर भी प्राप्त हुए हैं। जनवरी के मुकाबले फरवरी में GST कलेक्शन में हल्की कमी दर्ज की गई है, जनवरी के दौरान कुल 86318 करोड़ रुपए की कलेक्शन हुई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement