Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने NLC के 39 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयर भारत-22 ETF को किए ट्रांसफर, हिस्‍सेदारी घटकर रह गई 84%

सरकार ने NLC के 39 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयर भारत-22 ETF को किए ट्रांसफर, हिस्‍सेदारी घटकर रह गई 84%

केंद्र सरकार ने एनएलसी (NLC) इंडिया के 39 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयर भारत-22 एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) को ट्रांसफर किए हैं।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: November 28, 2017 15:18 IST
सरकार ने NLC के 39 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयर भारत-22 ETF को किए ट्रांसफर, हिस्‍सेदारी घटकर रह गई 84%- India TV Paisa
सरकार ने NLC के 39 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयर भारत-22 ETF को किए ट्रांसफर, हिस्‍सेदारी घटकर रह गई 84%

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने एनएलसी (NLC) इंडिया के 39 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयर भारत-22 एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) को ट्रांसफर किए हैं। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एनएलसी इंडिया ने यह जानकारी दी है।

एनएलसी इंडिया ने कहा कि कोयला मंत्रालय ने राष्ट्रपति की ओर से 39,74,665 इक्विटी शेयर भारत-22 ईटीएफ को स्थानांतरित किए हैं। इनका कुल मूल्य 39,39,98,737 रुपए बैठता है। यह कंपनी की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 0.26 प्रतिशत है। इस स्थानांतरण के बाद कंपनी में सरकार की शेयरधारिता 1,28,46,03,208 शेयर रह गई, जो कंपनी के 84.04 प्रतिशत इक्विटी शेयर हैं।

सरकार ने 20 नवंबर को अपने नए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिये बड़ी कंपनियों के शेयरों की बिक्री से 14,500 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके लिए  32,000 करोड़ रुपए की बोलियां मिली थीं, जो म्यूचुअल फंड का एक रिकॉर्ड है। इस तरह सरकार अब तक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश से 52,500 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।

सरकार ने अगस्‍त में भारत-22 ईटीएफ को लॉन्‍च किया था और उसकी योजना इसके जरिये 8,000 करोड़ रुपए जुटाने की थी। इस नए फंड के लिए पहले चरण का ऑफर रिटेल निवेशकों के लिए 15 नवंबर को खुला था और यह 17 नवंबर को बंद हुआ। भारत-22 ईटीएफ के नए फंड ऑफर (एनएफओ) का आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड प्रबंधक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement