Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नकदी, ATM प्रबंधन कंपनियों में जल्द 100 फीसदी FDI की अनुमति दे सकती है सरकार

नकदी, ATM प्रबंधन कंपनियों में जल्द 100 फीसदी FDI की अनुमति दे सकती है सरकार

नकदी और ATM प्रबंधन कंपनियों को जल्द 100% FDI की अनुमति मिलेगी क्योंकि उन्होंने निजी सुरक्षा एजेंसियां नियमन कानून PSARA अनुपालन करने की जरूरत नहीं होगी।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: April 16, 2017 15:00 IST
नकदी, ATM प्रबंधन कंपनियों में जल्द 100 फीसदी FDI की अनुमति दे सकती है सरकार- India TV Paisa
नकदी, ATM प्रबंधन कंपनियों में जल्द 100 फीसदी FDI की अनुमति दे सकती है सरकार

नई दिल्ली। नकदी और ATM प्रबंधन कंपनियों को जल्द 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) हासिल करने की अनुमति मिलेगी क्योंकि उन्होंने निजी सुरक्षा एजेंसियां नियमन कानून पीएसएआरए का अनुपालन करने की जरूरत नहीं होगी। इस बारे में गृह मंत्रालय द्वारा जल्द स्पष्टीकरण जारी किए जाने की संंभावना है। यह स्पष्टीकरण इसलिए जारी किया जा रहा है कि नकदी और एटीएम प्रबंधन कंपनियों में इस कानून के अनुपालन को लेकर असमंजस है। इसके तहत वे सिर्फ 49 फीसदी FDI ले सकती हैं।

यह भी पढ़े: दिल्ली की एक अदालत ने Snapdeal फाउंडर्स के खिलाफ जारी किए समन, विपणन मॉडल हथियाने का आरोप

TVS इलेक्ट्रानिक्स और ITI को होगा फायदा

इस स्पष्टीकरण के बाद मुद्रा की वैधता की पहचान करने या छंटाई करने वाली तथा नोटों को गिनने वाली मशीन बनाने वाली कंपनियों को भी लाभ होगा। TVS इलेक्ट्रानिक्स और ITI जैसी कंपनियां इस तरह के कारोबार में हैं।

देश में करीब दर्जन भर नकदी प्रबंधन कंपनियां मसलन राइटर सेफगार्ड, एसआईएस सिक्योरिटीज, सीएमएस, सिक्योर वैल्यू, लाजिकैश, सिक्योरिटियंस और साइंटिफिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट सर्विसेज परिचालन कर रही हैं।

यह भी पढ़े: वित्त मंत्रालय ने PF पर 8.65 फीसदी ब्याज को दी मंजूरी, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

PMO की बैठक में हुआ विचार

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा पिछले महीने बुलाई गई बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। एक अधिकारी ने कहा, उस बैठक में यह फैसला किया गया कि गृह मंत्रालय को इस बारे में स्पष्टीकरण जारी करने को कहा जाएगा कि इन कंपनियों को पीएसएआरए का अनुपालन करने की जरूरत नहीं होगी और वे 100 फीसदी FDI हासिल कर सकेंगी।

यह भी पढ़े: ब्लैकमनी के मामलों से निपटने के लिए CBI होगी हाईटेक, जल्द मिलेगा नया ऑनलाइन सिस्टम

‘नहीं दी जा सकती 100% FDI की अनुमति’

विशेषज्ञों का कहना है कि नकदी प्रबंधन करने वाली कंपनियां अब नीतिगत मोर्चे पर असमंजस में है। गृह मंत्रालय यदि ये कंपनियों निजी सिक्योरिटी गार्ड या बख्तरबंद गाड़ियां मुहैया कराती है तो उन्होंने 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति नहीं दी जा सकती।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement