Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Housing For All: मोदी सरकार देगी 5 लाख रुपए से भी कम में घर, 40 करोड़ लोगों का घर का सपना होगा पूरा

Housing For All: मोदी सरकार देगी 5 लाख रुपए से भी कम में घर, 40 करोड़ लोगों का घर का सपना होगा पूरा

देश में कम कीमत वाले घर बहुत महत्‍वपूर्ण है। कुल जनसंख्‍या का केवल एक फीसदी हिस्‍सा ही 10 लाख रुपए से अधिक का मकान खरीदने में सक्षम है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: February 10, 2016 17:26 IST
Housing For All: मोदी सरकार देगी 5 लाख रुपए से भी कम में घर, 40 करोड़ लोगों का घर का सपना होगा पूरा- India TV Paisa
Housing For All: मोदी सरकार देगी 5 लाख रुपए से भी कम में घर, 40 करोड़ लोगों का घर का सपना होगा पूरा

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार न केवल स्‍मार्ट सिटी बनाने पर जोर दे रही है बल्कि वह पांच लाख रुपए से कम कीमत पर अफोर्डेबल हाउस भी उपलब्‍ध कराने की योजना पर काम कर रही है। यह बात बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही। उन्‍होंने कहा कि देश में कम कीमत वाले घर बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि हमारे देश में सबसे बड़ी बाधा यह है कि कुल जनसंख्‍या का केवल एक फीसदी हिस्‍सा ही 10 लाख रुपए से अधिक का मकान खरीदने में सक्षम है। यदि हम पांच लाख रुपए के कम कीमत पर घर उपलब्‍ध कराते हैं तो 30 फीसदी लोग इन्‍हें खरीद सकते हैं।

जानिए क्‍या खास होगा स्‍मार्ट सिटी में

smart cities

smart-city-1 Road Map Of Smart City

smart-city-2 Road Map Of Smart City

smart-city-3 Road Map Of Smart City

smart-city-4 Road Map Of Smart City

smart-city-5 Road Map Of Smart City

उद्योग संगठन एसोचैम द्वारा आयोजित स्‍मार्ट सिटी समिट में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि स्‍मार्ट सिटी बनाने के अलावा गरीब से गरीब लोगों को अफोर्डेबल हाउस उपलब्‍ध कराना नरेंद्र मोदी सरकार का टॉप एजेंडा है। उन्‍होंने बताया कि एक वेंचर के तहत नागपुर में एक प्रयोग के तौर पर स्‍ट्रील स्‍ट्रक्‍चर से एक घर का निर्माण किया गया है, जिसमें 70 फीसदी राख का उपयोग किया गया है। इसका उद्घाटन 20 फरवरी को किया जाएगा। इस प्रक्रिया से बिल्डिंग की कंस्‍ट्रक्‍शन कॉस्‍ट 1000 रुपए प्रति वर्ग फुट आई है। इस तरह हम 450 वर्ग फुट का एक मकान पांच लाख रुपए में उलपब्‍ध करा सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि इस तरह के घर पर 1.5 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। घर की कीमत 3.5 लाख रुपए होगी और लोन 7 से 7.5 फीसदी ब्‍याज पर उपलब्‍ध होगा, इस तरह एक गरीब से गरीब आदमी भी इस घर को खरीदने में सक्षम होगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार केवल स्‍मार्ट सिटी नहीं बनाएगी बल्कि मौजूदा शहरों को भी आज की जरूरतों के मुताबिक डेवलप करेगी। 12 प्रमुख पोर्ट्स में से 10 में स्‍मार्ट सिटी होंगी। उन्‍होंने कहा कोलकाता और मुंबई को छोड़कर अन्‍य 10 पोर्ट पर स्‍मार्ट सिटी डेवलप की जाएंगी। भारत में 12 प्रमुख पोर्ट हैं जिनमें कंडला, मुंबई, जेएनपीटी, मोरमूगांव, न्‍यू मेंगलुरु, कोचीन, चेन्‍नई, एन्‍नोर, वीओ चिदंबरनार, विशाखापट्नम, पारादीप और कोलकाता (हल्दिया सहित)।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement