Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी पर नए ऐलान, सहकारी बैंकों को मिलेंगे 21 हजार करोड़, सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 31 दिसंबर तक फ्री

नोटबंदी पर नए ऐलान, सहकारी बैंकों को मिलेंगे 21 हजार करोड़, सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 31 दिसंबर तक फ्री

नोटबंदी के बीच किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: November 23, 2016 11:53 IST
नोटबंदी पर नए ऐलान, सहकारी बैंकों को मिलेंगे 21 हजार करोड़, सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 31 दिसंबर तक फ्री- India TV Paisa
नोटबंदी पर नए ऐलान, सहकारी बैंकों को मिलेंगे 21 हजार करोड़, सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 31 दिसंबर तक फ्री

नई दिल्ली। नोटबंदी( 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद) के बीच किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यह राशि नाबार्ड को दी जाएगी। यह जिला सहकारी बैंकों को पैसा देगा। माना जा रहा है कि इस कदम से से रबी के सीजन में किसानों को कैश की कमी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को यह जानकारी  प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।

यह भी पढ़ें : बैंकों में जमा हुए 5.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट, एक लाख करोड़ से ज्‍यादा का हुआ विड्रॉ

सरकार ने उठाए ये नए कदम

  • पोस्ट ऑफिसों में 500 और 1000 रुपए के नए नोट पहुंच गए हैं: शक्तिकांत दास
  • RuPay कार्ड का स्विचिंग चार्ज खत्म कर दिया गया है: शक्तिकांत दास
  • 31 दिसंबर तक क्रेडिट कार्ड पर सर्विस टैक्स नहीं, ऑनलाइन रेल टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं: शक्तिकांत दास
  • फोन से ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा: शक्तिकांत दास
  • Paytm जैसे ई-वॉलेट में अब 20,000 रुपए तक जमा कर सकेंगे: शक्तिकांत दास
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नाबार्ड और आरबीआई के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और उनसे सभी वित्तीय गतिविधियां सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देशित किया है: शक्तिकांत दास
  • इन नए कदमों से रबी के सीजन में किसानों को कैश की कमी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा: शक्तिकांत दास
  • नोटबंदी में किसानों के लिए राहत, नाबार्ड ने सहकारी बैंकों को 21,000 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं: शक्तिकांत दास

तस्‍वीरों में देखिए बैंकों और एटीएम के सामने की कुछ रोचक तस्‍वीरें

Note Ban

1 (108)IndiaTV Paisa

2 (99)IndiaTV Paisa

3 (99)IndiaTV Paisa

6 (50)IndiaTV Paisa

4 (99)IndiaTV Paisa

5 (95)IndiaTV Paisa

7 (31)IndiaTV Paisa

8 (30)IndiaTV Paisa

9 (20)IndiaTV Paisa

10 (17)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : RBI ने 10 रुपए के सभी सिक्‍कों को बताया असली, नहीं लेने पर होगी कार्रवाई

मोबाइल बैंकिंग पर लगने वाले यूएसएसडी चार्ज हटा

मोबाइल कंपनियों ने भी मोबाइल बैंकिंग पर लगने वाले यूएसएसडी चार्ज को 31 दिसंबर तक हटाने का एलान किया है। इसके अलावा सरकार ने एयरपोर्ट पर फ्री पार्किंग को 28 नवंबर तक बढ़ा दिया है।

Benami Act : दूसरे के बैंक खाते में पुराने नोट जमा करवाने की न करें गलती, हो सकती है 7 साल तक की जेल

शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किए ये बड़े ऐलान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement