Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत सरकार ने बढ़ाई चीन के उत्‍पादों पर Anti Dumping शुल्क की अवधि

भारत सरकार ने बढ़ाई चीन के उत्‍पादों पर Anti Dumping शुल्क की अवधि

राजस्व विभाग ने चीन के कुछ उत्पादों पर Anti Dumping शुल्क की अवधि 5 साल के लिए बढ़ा दी है। इनका इस्तेमाल परिधान, फुटवियर आदि बनाने में किया जाता है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: October 09, 2016 17:43 IST
भारत सरकार ने बढ़ाई चीन के उत्‍पादों पर Anti Dumping शुल्क की अवधि- India TV Paisa
भारत सरकार ने बढ़ाई चीन के उत्‍पादों पर Anti Dumping शुल्क की अवधि

नई दिल्‍ली। राजस्व विभाग ने चीन के कुछ उत्पादों पर Anti Dumping शुल्क की अवधि पांच साल के लिए बढ़ा दी है। इन उत्पादों का इस्तेमाल परिधान, फुटवियर तथा खिलौना विनिर्माण के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें : चीन ने शुरू किया 5G मोबाइल टेक्‍नोलॉजी का परीक्षण, 4G से 20 गुना ज्‍यादा मिलेगी डेटा स्‍पीड

इस दर से लगेगा चीनी उत्‍पादों Anti Dumping शुल्क

  • कुछ खास तरह के बुने कपड़ों, हुक और लूप वल्क्र्रो टेप्स पर Anti Dumping शुल्क 1.87 डॉलर प्रति किलोग्राम की दर से लगेगा।
  • इन उत्पादों का इस्तेमाल परिधान विनिर्माण, सर्जिकल और आर्थोपेडिक उपकरण, शू और फुटवियर, लगेज-बैग, खिलौना आदि में किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Disinvestment : चौथी तिमाही में NMDC, Nalco, MOIL में सरकार बेच सकती है अपनी हिस्‍सेदारी

DGAD की सिफारिश पर CBEC ने बढ़ाई  Anti Dumping शुल्क की अवधि

  • केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) ने यह शुल्क डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (DGAD) की सिफारिशों के आधार पर लगाया गया है।
  • इससे पहले अक्‍टूबर, 2010 में वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने इस शुल्क की अवधि अक्‍टूबर, 2015 तक के लिए बढ़ाई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement