Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Google ने CCI के फैसले के खिलाफ खटखटाया NCLT का दरवाजा, लगा था 136 करोड़ का जुर्माना

Google ने CCI के फैसले के खिलाफ खटखटाया NCLT का दरवाजा, लगा था 136 करोड़ का जुर्माना

दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) में अपील की है।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Published on: April 11, 2018 14:06 IST
Google- India TV Paisa

Google

 

नई दिल्ली। दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) में अपील की है। CCI ने भारतीय बाजार में ऑनलाइन सर्च में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने पर गूगल पर 136 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। फरवरी में सीसीआई ने 'प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहार' के लिए गूगल पर जुर्माना लगाया था। गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि हम सीसीआई के फैसले से असहमत है। इसलिए, हमने इसके खिलाफ अपील की है और रोक लगाने की मांग की है।

कंपनी ने सीसीआई के आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी में याचिका दायर की है। प्रतिस्पर्धा आयोग ने 2012 में गूगल के खिलाफ की गई शिकायतों की विस्तृत जांच के बाद यह आदेश दिए थे।

गूगल पर आरोप था कि उसने ऑनलाइन सर्च बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करते हुए सर्च में हेरफेर और पक्षपात किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement