Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोने की मांग 17 साल में सबसे ज्यादा, MSP ज्यादा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा डिमांड

सोने की मांग 17 साल में सबसे ज्यादा, MSP ज्यादा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा डिमांड

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक 2017 के दौरान दुनियाभर में सोने की मांग बढ़ी है और सप्लाई में कमी आई है। इन परिस्थितियों में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिल सकता है

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: February 06, 2018 11:46 IST
Gold demand - India TV Paisa
Gold demand rose to 17 month high during Q4 2017

नई दिल्ली। वर्ष 2017 के दौरान देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू होने के बावजूद सोने की मांग में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के दौरान भारत में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। WGC के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से फसलों के बढ़ाए हुए समर्थन मूल्य से किसानों को लाभ हुआ जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में जवैलरी के लिए सोने की मांग बढ़ी है। 2017 के दौरान ज्वैलरी के लिए देश में कुल 562.7 टन सोने की मांग दर्ज की गई है जबकि 2016 में 504.5 टन सोने की मांग दर्ज की गई थी।

चौथी तिमाही में मांग 17 साल के ऊपरी स्तर पर

WGC के मुताबिक 2017 की चौथी तिमाही यानि अक्टूबर से दिसंबर 2017 के दौरान देश में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग 4 प्रतिशत बढ़कर 189.6 टन दर्ज की गई है जो 17 सालों में चौथी तिमाही के लिए सबसे अधिक मांग है। इस दौरान त्योहारी सीजन होने की वजह से मांग में इजाफा हुआ था साथ में सरकार ने ज्वैलर्स को राहत देने के लिए उनपर से एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून हटाया था जिससे भी सोने की मांग में बढ़ोतरी हुई है।

आगे मांग में और सुधार होने की उम्मीद

WGC के मुताबिक GST के प्रति देश की सोने की मार्केट अब सहज हो गई है जिस वजह से आने वाले दिनों में सोने की मांग में और भी बढ़ोतरी हो सकती है, इसके अलावा ऑर्गेनाइज्ड ज्वैलरी रिटेलर और चेन स्टोर्स की बिक्री भी शानदार रही है। इन परिस्थितियों में आने वाले दिनों में सोने की मांग में इजाफा बना रह सकता है।

निवेश के लिए भी बढ़ी सोने की मांग

WGC के मुताबिक 2017 के दौरान भारत में सिर्फ ज्वैलरी के लिए ही सोने की मांग नहीं बढ़ी है बल्कि निवेश के लिए भी ज्यादा सोना खरीदा गया है। 2016 में भारत में निवेश के लिए 161.6 टन सोने की खरीद की गई थी जबकि 2017 में यह खरीद बढ़कर 164.2 टन दर्ज की गई है। कुल मिलाकर 2017 के दौरान भारत में सोने की मांग 727 टन दर्ज की गई है जो 2016 के मुकाबले 9 प्रतिशत अधिक है। हालांकि दूसरी तरफ वैश्विक स्तर पर सोने की मांग 8 साल में सबसे कम दर्ज की गई है, WGC के मुताबिक 2017 के दौरान वैश्विक स्तर पर सोने की मांग 4071.7 टन दर्ज की गई है जो 2016 के मुकाबले 7 प्रतिशत कम और 2009 के बाद सबसे कम सालाना मांग है। 

बढ़ सकता है सोने का दाम

WGC के मुताबिक 2017 के दौरान वैश्विक स्तर पर रिसाइकल सोने की सप्लाई में आई करीब 10 प्रतिशत गिरावट की वजह से कुल सप्लाई करीब 4 प्रतिशत कम हो गई है, दूसरी तरफ दुनियाभर में ज्वैलरी, निवेश और टेक्नोलॉजी के लिए सोने की मांग में बढ़ोतरी हुई है। मांग बढ़ना और सप्लाई घटना कीमतों को बढ़ाने में मददगार होता है, WGC ने हालांकि कीमतों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जिस तरह से सप्लाई घटी है और मांग बढ़ी है उसे देखते हुए लग रहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement