Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जनरल मोटर्स ने भारत से शेवरले बीट सेडान का शुरू किया निर्यात, जून में 1,200 कारें भेजी लैटिन अमेरिका

जनरल मोटर्स ने भारत से शेवरले बीट सेडान का शुरू किया निर्यात, जून में 1,200 कारें भेजी लैटिन अमेरिका

जनरल मोटर्स ने पुणे स्थित अपने तालेगांव कारखाने में विनिर्मित शेवरले बीट के सेडान संस्करण का निर्यात लैटिन अमेरिकी देशों को आज से शुरू कर दिया है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: June 26, 2017 14:38 IST
जनरल मोटर्स ने भारत से शेवरले बीट सेडान का शुरू किया निर्यात, जून में 1,200 कारें भेजी लैटिन अमेरिका- India TV Paisa
जनरल मोटर्स ने भारत से शेवरले बीट सेडान का शुरू किया निर्यात, जून में 1,200 कारें भेजी लैटिन अमेरिका

नई दिल्ली। अमेरिकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत में महाराष्ट्र के पुणे स्थित अपने तालेगांव कारखाने में विनिर्मित शेवरले बीट के सेडान संस्करण का निर्यात लैटिन अमेरिकी देशों को आज से शुरू कर दिया है। कंपनी ने यहां अपनी कारों की बिक्री इस साल के अंत तक बंद करने का फैसला किया है। जनरल मोटर्स ने एक बयान में कहा कि पांच जून 2017 को उत्पाद शुरू होने के बाद शेवरले बीट सेडान की 1,200 इकाई लैटिन अमेरिकी देशों को भेजी गयी।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित, GST को बताया क्रांतिकारी कदम

इस वर्ष की शुरूआत में जीएम इंडिया ने शेवरले बीट हैचबैक का निर्यात लैटिन अमेरिकी देशों को शुरू किया था। जीएम इंडिया के उपाध्यक्ष (विनिर्माण) आसिफ खत्री ने कहा कि तालेगांव कारखाना कंपनी के लिए प्रमुख निर्यात विनिर्माण केंद्र है।

उन्होंने कहा, कंपनी का निर्यात पिछले एक साल में तीन गुना से अधिक हो गया है। मई में जीएम भारत की तीसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी बनी। कंपनी ने पिछले महीने रिकॉर्ड 8,297 इकाई वाहनों का निर्यात किया।

यह भी पढ़ें : चीन नहीं भारत के लेह में होगा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ट्रैक, इसी सप्‍ताह शुरू होगा फाइनल लोकेशन सर्वे

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जनरल मोटर्स ने 2017 के अंत तक देश में अपने वाहनों की बिक्री रोकने का फैसला किया है। करीब दो दशक तक संघर्ष करने के बाद भी यहां अपनी स्थिति मजबूत करने में नाकाम रहने के बाद कंपनी ने यह निर्णय किया। कंपनी के अनुसार करीब 400 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना को स्वीकार किया है। घरेलू परिचालन बंद करने के तहत योजना की पेशकश की गयी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement