Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से चालू वित्‍त वर्ष में गैर-जीवन बीमा की पहुंच बढ़ने की उम्मीद

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से चालू वित्‍त वर्ष में गैर-जीवन बीमा की पहुंच बढ़ने की उम्मीद

पिछले वित्‍त वर्ष में गैर-जीवन बीमा क्षेत्र के GDP के 1% के जादुई आंकड़े को पार करने के बाद कंपनियों को अगले 5 साल में दोगुना वृद्धि होने की उम्मीद है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: October 01, 2017 18:34 IST
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से चालू वित्‍त वर्ष में गैर-जीवन बीमा की पहुंच बढ़ने की उम्मीद- India TV Paisa
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से चालू वित्‍त वर्ष में गैर-जीवन बीमा की पहुंच बढ़ने की उम्मीद

मुंबई पिछले वित्‍त वर्ष में गैर-जीवन बीमा क्षेत्र के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के एक प्रतिशत के जादुई आंकड़े को पार कर जाने के बाद इस क्षेत्र की कंपनियों को अगले पांच साल में दोगुना वृद्धि होने की उम्मीद है। कई सालों से GDP के 0.7 से 0.8 प्रतिशत के स्तर पर रहने के बाद गैर-जीवन बीमा क्षेत्र उद्योग की पहुंच का स्तर मार्च 2016 में बढ़कर 1.04% तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स में 10% हिस्सा बिक्री को सरकार की मंजूरी, कंपनी ने IPO दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की

इस उद्योग क्षेत्र के संगठन साधारण बीमा परिषद द्वारा संग्रहीत आंकड़ों के अनुसार इस उद्योग क्षेत्र का आकार 1,270 अरब रुपए हो गया। इसमें प्रमुख हिस्सा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का रहा है जिससे 21,000 करोड़ रुपए का प्रीमियम आया है।

यह भी पढ़ें : आज से शिरडी हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे विमान, राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया उद्घाटन

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार वित्‍त वर्ष 2016-17 में वास्तविक GDP में वृद्धि 1,21,900 अरब रुपए रही जो वित्‍त वर्ष 2015-16 में 1,13,810 अरब रुपए थी। जब यही बात साधारण बीमा क्षेत्र उद्योग के बारे में देखते हैं जो वित्‍त वर्ष 2016-17 में यह कारोबार 33% बढ़कर 1,270 अरब करोड़ रुपए रहा जो वित्‍त वर्ष 2015-16 में 96,000 करोड़ रुपए था। इस प्रकार यह GDP के 0.85% से बढ़कर 1.04% तक पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement