Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रोजगार विहीन औद्योगिक ग्रोथ की समस्या से निपटने में गांधीवादी मॉडल बेहतर विकल्प: प्रणब मुखर्जी

रोजगार विहीन औद्योगिक ग्रोथ की समस्या से निपटने में गांधीवादी मॉडल बेहतर विकल्प: प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि औद्योगिक वृद्धि के बावजूद रोजगार न बढने की समस्या के समाधान के लिए गांधीवादी मॉडल संभवत: अधिक अच्छा रास्ता है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: March 04, 2017 19:16 IST
रोजगार विहीन औद्योगिक ग्रोथ की समस्या से निपटने में गांधीवादी मॉडल बेहतर विकल्प: प्रणब मुखर्जी- India TV Paisa
रोजगार विहीन औद्योगिक ग्रोथ की समस्या से निपटने में गांधीवादी मॉडल बेहतर विकल्प: प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में औद्योगिक वृद्धि होने के बावजूद रोजगार न बढने की समस्या का समाधान करने के लिये गांधीवादी विकेंद्रीकृत और विविधीकृत नवप्रवर्तन पर आधारित उपक्रमों का मॉडल संभवत: अधिक अच्छा रास्ता है।

राष्ट्रपति ने जमीनी स्तर से जुड़े नवप्रवर्तन के लिए राजधानी में आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर बनी हुई है। यहां तक कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भी औद्योगिक वृद्धि अधिकाधिक रोजगार विहीन वृद्धि बनती जा रही है।

यह भी पढ़ें : ATM से कैश विड्रॉ करने के नियमों में नहीं हुए फेरबदल, जानिए बैंकों ने किन नियमों में किए बदलाव

  • राष्ट्रपति ने नौवें द्विवार्षिक ग्रासरूट इनोवेशन अवार्ड समारोह में कहा, ऐसे परिदृश्य में विकेंद्रित, विविधीकृत और विविध नवप्रवर्तन आधारित उद्यम संभवत: समस्या के इस समाधान का बेहतर तरीका है।
  • उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा चाहते थे कि आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सामुदायिक ग्यान एवं सामुदायिक संस्थाओं के साथ तालमेल बिठाया जाए।
  • मौजूदा परिदृश्य में उनका यह संदेश अत्यंत प्रासंगिक हो गया है।

यह भी पढ़ें : मॉडल GST बिल में अधिकतम टैक्‍स की दर 40 प्रतिशत करने का प्रस्‍ताव, मौजूदा टैक्‍स स्‍लैब में नहीं होगा कोई बदलाव

  • मुखर्जी ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक में राष्ट्रीय नवप्रवर्तन फाउंडेशन ने अधारणा एवं नीतियों के संदर्भ में कई उल्लखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
  • उन्होंने कहा कि मैं बच्चों, स्कूल और कॉलेज छात्रों की सृजशीलता और जमीन से जुड़े नवप्रवर्तकों का गवाह बना हूं।
  • हालांकि, एक समावेश नवप्रवर्तन का माहौल जो भारत के लिये उपयुक्त हो, उसके लिए सरकार और समाज ने जो कदम उठाए हैं, उससे कहीं अधिक पहल करने की आवश्यकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement