Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSE की 200 कंपनियों में FPI होल्डिंग बढ़कर हुई 311 अरब डॉलर, वाहन और बैंकिंग कंपनियों में किया निवेश

BSE की 200 कंपनियों में FPI होल्डिंग बढ़कर हुई 311 अरब डॉलर, वाहन और बैंकिंग कंपनियों में किया निवेश

भारतीय शेयर बाजार में FPI होल्डिंग में इजाफा हुआ है। बीएसई की 200 कंपनियों में एफपीआई की खरीदारी पहली तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 311 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: September 15, 2016 19:52 IST
BSE की 200 कंपनियों में FPI होल्डिंग बढ़कर हुई 311 अरब डॉलर, वाहन और बैंकिंग सेक्‍टर में किया निवेश- India TV Paisa
BSE की 200 कंपनियों में FPI होल्डिंग बढ़कर हुई 311 अरब डॉलर, वाहन और बैंकिंग सेक्‍टर में किया निवेश

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में FPI होल्डिंग में इजाफा हुआ है। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) की 200 कंपनियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की खरीदारी अप्रैल-जून तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 311 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

कोटक इंस्‍टीट्यूशनल इक्विटीज के आंकड़ों के अनुसार बीएसई-200 इंडेक्स में जनवरी-मार्च की तिमाही में एफपीआई की हिस्सेदारी 291 अरब डॉलर थी। अप्रैल-जून तिमाही में एफपीआई ने 147 अरब डॉलर की लिवाली की। मुख्य रूप एफपीआई ने वाहन, बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों के शेयर खरीदे। प्रतिशत में देखा जाए, तो बीएसई-200 कंपनियों में एफपीआई की खरीदारी बढ़कर 24.9 फीसदी पर पहुंच गई, जो इससे पिछली तिमाही में 24.5 फीसदी थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएसई-200 इंडेक्स में एफपीआई की हिस्सेदारी (एडीआर और जीडीआर सहित) जून तिमाही में बढ़कर 311 अरब डॉलर हो गई, जो मार्च, 2016 की तिमाही में 291 अरब डॉलर थी। समीक्षाधीन तिमाही में भारत फाइनेंशियल इनक्‍लूजन, एचडीआईएल तथा कैस्ट्रॉल इंडिया में एफपीआई की हिस्सेदारी में सबसे अधिक इजाफा हुआ, वहीं जेएंडके बैंक, इप्का लैब तथा यूनाइटेड ब्रेवरीज में एफपीआई की हिस्सेदारी घटी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement