Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जनवरी में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 5,100 करोड़ रुपए

जनवरी में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 5,100 करोड़ रुपए

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय पूंजी बाजार से जनवरी में अब तक 5,100 करोड़ रुपए की निकासी की है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: January 22, 2017 19:13 IST
जनवरी में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 5,100 करोड़ रुपए, धीमी विकास दर से हैं चिंतित- India TV Paisa
जनवरी में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 5,100 करोड़ रुपए, धीमी विकास दर से हैं चिंतित

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय पूंजी बाजार से जनवरी में अब तक 5,100 करोड़ रुपए की निकासी की है। इसके पीछे मुख्य वजह अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत में आर्थिक वृद्धि का अनुमान कम रहना हो सकती है।

अक्‍टूबर-दिसंबर अवधि में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के शेयर एवं ऋण बाजार से शुद्ध आधार पर 77,000 करोड़ रुपए की निकासी किए जाने के बाद जनवरी में भी निकासी हुई है। इससे पहले एफपीआई ने पूंजी बाजार में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

बजाज कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अनिल चोपड़ा ने कहा कि,

जनवरी में एफपीआई निकासी की प्रमुख वजह अन्य उभरती और विकसित अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि का अनुमान कम रहना हो सकती है।

  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी के निर्णय को यूं तो सभी आर्थिक विशेषज्ञों ने सराहा है लेकिन इसके लाभ मध्यम एवं दीर्घावधि में ही सामने आएंगें।
  • निकट भविष्य में वृद्धि कमजोर रहेगी क्योंकि उपभोक्ता के पास सीमित तरलता है और ऑटोमोबाइल एवं रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में भी गिरावट है।
  • आंकड़ों के अनुसार 20 जनवरी तक शेयर बाजार से एफपीआई की शुद्ध निकासी 3,255 करोड़ रुपए रही।
  • ऋण बाजार से उन्होंने 1,890 करोड़ रुपए निकाले हैं।
  • इस प्रकार कुल निकासी 5,145 करोड़ रुपए की हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement