Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार बनने के बाद पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार में आया उछाल, 1.8 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 421.8 अरब डॉलर

मोदी सरकार बनने के बाद पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार में आया उछाल, 1.8 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 421.8 अरब डॉलर

डॉलर में व्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति पर भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्रा जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का प्रभाव पड़ता है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 07, 2019 20:13 IST
Forex reserves swell by $1.8 bn to $421.8 bn- India TV Paisa
Photo:FOREX RESERVES SWELL

Forex reserves swell by $1.8 bn to $421.8 bn

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को आंकड़े जारी कर बताया कि 31 मई को समाप्‍त हुए सप्‍ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.875 अरब डॉलर बढ़कर 421.867 अरब डॉलर पर पहुंच गया। उल्‍लेखनीय है कि देश में पीएम मोदी की दूसरी बार सरकार बनने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में यह पहली वृद्धि है।

इससे पहले के सप्‍ताह में भी विदेशी मुद्रा भंडार 1.99 अरब डॉलर बढ़कर 419.99 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंचा था। समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा संपत्ति, जो कुल भंडार में एक प्रमुख घटक है, 1.946 अरब डॉलर बढ़कर 394.134 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गई।

डॉलर में व्‍यक्‍त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति पर भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्रा जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का प्रभाव पड़ता है। 13 अप्रैल 2018 को देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने 426.028 अरब डॉलर का सर्वकालिक स्‍तर छुआ था।

पिछले कुछ हफ्तों से स्थिर रहने के बाद देश के स्‍वर्ण भंडार में गिरावट दर्ज की गई है। आरबीआई के मुताबिक समीक्षाधीन सप्‍ताह में स्‍वर्ण भंडार 6.29 करोड़ डॉलर घटकर 22.958 अरब डॉलर रह गया।

इसी प्रकार अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार भी 23 लाख डॉलर कम होकर 1.443 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ के पास देश का रिजर्व भंडार भी 53 लाख डॉलर घटकर 3.331 अरब डॉलर रह गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement