Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फ्लिपकार्ट के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार, यूजर्स बेस के लिहाज से बनी सबसे बड़ी कंपनी

फ्लिपकार्ट के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार, यूजर्स बेस के लिहाज से बनी सबसे बड़ी कंपनी

बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के रजिस्‍टर्ड ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली फ्लिपकार्ट पहली कंपनी बन गई है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: September 21, 2016 15:03 IST
फ्लिपकार्ट के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार, यूजर्स बेस के लिहाज से बनी सबसे बड़ी कंपनी- India TV Paisa
फ्लिपकार्ट के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार, यूजर्स बेस के लिहाज से बनी सबसे बड़ी कंपनी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के रजिस्‍टर्ड ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली फ्लिपकार्ट पहली कंपनी बन गई है।

बेंगलुरु की कंपनी ने यूजर्स का आधार पिछले साल के मुकाबले दोगुना कर लिया है। कंपनी ने पिछले छह महीने में 2.5 करोड़ नए यूजर्स को अपने प्‍लेटफॉर्म पर जोड़ा है। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बिन्नी बंसल ने कहा,

बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद, सस्ता और ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लाखों भारतीयों तक पहुंच का जो हमारा प्रयास है, उसमें यह एक छोटा कदम है। यह उपलब्धि हमें खरीदारी के लिहाज से वैश्विक स्तर की कंपनी बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

यह भी पढ़े: Flipkart का एक्सचेंज ऑफर, सैमसंग गैलेक्सी J5 और On7 पर मिल रहा है 10 हजार रुपए तक का भारी डिस्काउंट

  • देश की प्रमुख स्टार्ट-अप कंपनियों में से एक फ्लिपकार्ट में निवेश करने वालों में टाइगर ग्लोबल, एसेल पार्टर्नस, मोर्गन स्टेनले और टी रो शामिल हैं।
  • कंपनी ने अब तक तीन अरब डॉलर से अधिक का वित्त पोषण जुटाया है और मिंत्रा, फोन पे और लेट्स बाय जैसी कंपनियों का अधिग्रहण किया है।
  • कंपनी ने क्यूब 26, नेस्ट अवे और ब्लैक बक जैसी स्टार्ट-अप कंपनियों में निवेश भी किया है।
  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की रिपोर्ट के अनुसार देश के ई-कॉमर्स में 43 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ फ्लिपकार्ट एक दिग्गज कंपनी है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 तक कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 44 फीसदी हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement