Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्‍त मंत्रालय अगले सप्ताह शुरू करेगा बजट पर काम, फरवरी में पेश होने वाले बजट में होने हैं कई बदलाव

वित्‍त मंत्रालय अगले सप्ताह शुरू करेगा बजट पर काम, फरवरी में पेश होने वाले बजट में होने हैं कई बदलाव

वित्‍त मंत्रालय देश में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बाद पहले केंद्रीय बजट (2018-19) पर अगले सप्ताह से काम शुरू कर देगा।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: September 10, 2017 14:48 IST
वित्‍त मंत्रालय अगले सप्ताह शुरू करेगा बजट पर काम, फरवरी में पेश होने वाले बजट में होने हैं कई बदलाव- India TV Paisa
वित्‍त मंत्रालय अगले सप्ताह शुरू करेगा बजट पर काम, फरवरी में पेश होने वाले बजट में होने हैं कई बदलाव

नई दिल्ली। वित्‍त मंत्रालय देश में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बाद पहले केंद्रीय बजट (2018-19) पर अगले सप्ताह से काम शुरू कर देगा। वित्‍त मंत्रालय विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए समय-सीमा भी जारी करेगा। बता दें कि बजट अगले साल फरवरी में पेश किया जाना है। वर्तमान सरकार का 2018 में पेश होने वाला बजट पूर्ण रूप से अंतिम बजट होगा क्योंकि 2019 में आम चुनाव होने हैं। आजादी के बाद देश के सबसे बड़े कर सुधार जीएसटी को एक जुलाई से क्रियान्वित किया गया। वित्‍त वर्ष 2017-18 के बजट में अप्रत्यक्ष कर राजस्व अनुमान को सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद और सेवा कर मद में दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें : आपके फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट रखेगा नजर, नई कार और महंगी घडि़यों के फोटो पड़ सकते हैं भारी

एक अधिकारी ने कहा कि उत्पाद शुल्क और सेवा कर जीएसटी में समाहित होने के साथ वर्गीकरण में बदलाव आएगा। जीएसटी से राजस्व के लिये नए वर्गीकरण को अगले वित्‍त वर्ष के बजट में शामिल किया जाएगा। चालू वर्ष के लिये अकाउंटिंग के दो सेट पेश किए जा सकते हैं। इसमें एक अप्रैल-जून के दौरान उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क एवं सेवा कर से प्राप्त राशि तथा अन्य जुलाई-मार्च की अवधि के लिये जीएसटी एवं सीमा शुल्क मद होगा।

अधिकारी ने कहा कि चूंकि जीएसटी दरों के बारे में निर्णय केंद्रीय वित्‍त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल करेगी, ऐसे में 2018-19 के बजट में उत्पाद एवं सेवा कर से संबंधित कोई कर प्रस्ताव नहीं होगा। बजट में सरकार की नई योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ केवल प्रत्यक्ष कर, व्यक्तिगत आयकर तथा कॉरपोरेट कर के मामले में बदलाव के प्रस्ताव होंगे। इसके अलावा सीमा शुल्क का प्रस्ताव होगा।

यह भाजपा नीत राजग सरकार का 2019 में होने वाले आम चुनावों से पहले अंतिम पूर्ण बजट होगा। व्यवस्था के तहत चुनावी वर्ष में सीमित अवधि के लिए जरूरी सरकारी खर्च को लेकर मंजूरी या लेखानुदान पेश किया जाता है और नई सरकार पूर्ण बजट पेश करती है।

यह भी पढ़ें : अब CNG और पेट्रोल पंपों पर नहीं होगा फर्जीवाड़ा, सरकार जल्‍द लगाने वाली है ये नई चिप

अधिकारी ने कहा कि वित्‍त मंत्रालय अगले सप्ताह बजट परिपत्र जारी करेगा और अक्‍टूबर से अन्य मंत्रालयों के साथ चालू वित्‍त वर्ष के लिए व्यय संशोधित अनुमान के लिए विचार-विमर्श शुरू करेगा। बजट परिपत्र में निर्धारित प्रारूप के साथ बजट आवश्यकता के बारे में वित्‍त मंत्रालय को जानकारी देने को लेकर समय-सीमा का जिक्र होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement