Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डाटा लीक मामले में बुरे फंसे फेसबुक के मार्क जकरबर्ग, एक दिन में हुआ करीब 4 खरब रुपए का नुकसान

डाटा लीक मामले में बुरे फंसे फेसबुक के मार्क जकरबर्ग, एक दिन में हुआ करीब 4 खरब रुपए का नुकसान

एक राजनीतिक विज्ञापन कंपनी द्वारा फेसबुक का डाटा लीक होने का मामला सामने आने से पूरी दुनिया में खलबली मची है। करोड़ों फेसबुक यूजर्स के डाटा लीक मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी जोरदार झटका लगा है।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Updated on: March 20, 2018 11:46 IST
Facebook CEO Mark Zuckerberg- India TV Paisa
Facebook CEO Mark Zuckerberg

नई दिल्‍ली। एक राजनीतिक विज्ञापन कंपनी द्वारा फेसबुक का डाटा लीक होने का मामला सामने आने से पूरी दुनिया में खलबली मची है। करोड़ों फेसबुक यूजर्स के डाटा लीक मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी जोरदार झटका लगा है। सोमवार को फेसबुक के शेयरों में लगभग 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं कंपनी के मार्केट वैल्यू में करीब 6.06 अरब डॉलर यानी लगभग 3.95 खरब रुपए तक की गिरावट देखी गई।

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने वाली एक फर्म कैंब्रिज एनालिटिका पर लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के प्राइवेट इंफॉर्मेशन चुराने के आरोप लगे हैं। इस इंफॉर्मेशन को अमेरिका में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया गया। खबर आने पर अमेरिकी और यूरोपीय सांसदों ने फेसबुक से जवाब तलब किया है। वे जानना चाहते हैं कि ब्रिटेन की कैंब्रिज एनालिटिका ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने में किस प्रकार मदद पहुंचाई।

आपको बता दें कि फेसबुक पहले ही यह खुलासा कर चुका है कि 2016 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले उसके प्लेटफॉर्म का रूसी लोगों ने कैसे इस्तेमाल किया था, लेकिन इसे लेकर मार्क जकरबर्ग कभी सवालों के घेरे में नहीं आए थे। इस मामले से सोशल नेटवर्किंग साइट्स के सख्त रेगुलेशन का दबाव भी बन सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement