Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वैश्विक आर्थिक मंदी का होगा भारत पर सबसे ज्‍यादा असर, IMF ने व्‍यापार युद्ध को ठहराया इसके लिए जिम्‍मेदार

वैश्विक आर्थिक मंदी का होगा भारत पर सबसे ज्‍यादा असर, IMF ने व्‍यापार युद्ध को ठहराया इसके लिए जिम्‍मेदार

भारत और ब्राजील जैसी बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में नरमी का असर अधिक ही देखने को मिल रहा है। चीन की आर्थिक वृद्धि दर भी धीरे-धीरे गिर रही है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 09, 2019 13:13 IST
Effects of global slowdown more pronounced in India, says IMF- India TV Paisa
Photo:EFFECTS OF GLOBAL SLOWDOW

Effects of global slowdown more pronounced in India, says IMF

नई दिल्‍ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था समकालिक नरमी से गुजर रही है, जिसकी वजह से इस साल दुनिया के 90 प्रतिशत देशों में वृद्धि दर कम होगी। भारत जैसी बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर इसका असर कुछ अधिक दिखाई देगा। आईएमएफ की नवचयनित प्रबंध निदेशक क्रिस्‍टलीना जॉर्जीवा ने विश्व बैंक और आईएमएफ की सालाना बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा कि नरमी की व्यापकता के कारण इस साल आर्थिक वृद्धि दर दशक के निचले स्तर पर आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह वैश्विक आर्थिक परिदृश्य जारी होगा और उसमें पूर्वानुमान में कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा कि करीब 40 उभरती तथा विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर पांच प्रतिशत से अधिक रहेगी। जियॉर्जिएवा ने कहा कि अमेरिका और जर्मनी में बेरोजगारी की दर ऐतिहासिक निचले स्तर पर है। इसके बाद भी अमेरिका और जापान समेत यूरोप की विकसित अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक गतिविधियों में नरमी देखने को मिल रही है।

उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजील जैसी बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में नरमी का असर अधिक ही देखने को मिल रहा है। चीन की आर्थिक वृद्धि दर भी धीरे-धीरे गिर रही है। उन्होंने बुद्धिमता के साथ मौद्रिक नीतियों का इस्तेमाल करने और वित्तीय स्थिरता को विस्तृत करने का सुझाव दिया। 

जॉर्जीवा ने वैश्विक व्‍यापार युद्ध को लेकर चिंता जताई है और इससे होने वाले असर को एक नया टर्म Synchronized Global Slowdown दिया है। जॉर्जीवा ने कहा कि व्‍यापार युद्ध से नुकसान सबका होता है, लेकिन कुछ को ज्यादा नुकसान होता है। उनका मानना है कि इसका असर भारत जैसी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं पर सबसे ज्यादा होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement