Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ED ने अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाले के आरोपी गौतम खेतना की पत्‍नी का बैंक खाता किया अटैच, कालाधन मामले में हुई कार्रवाई

ED ने अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाले के आरोपी गौतम खेतना की पत्‍नी का बैंक खाता किया अटैच, कालाधन मामले में हुई कार्रवाई

एजेंसी के अनुसार, रितु खेतान ने कालाधन (अघोषित विदेशी आय व संपत्ति) और आयकर कानून 2015 के तहत अपराध किया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 03, 2019 17:32 IST
ED attaches Gautam Khaitan's wife's bank deposits in blackmoney case- India TV Paisa
Photo:ED ATTACHES

ED attaches Gautam Khaitan's wife's bank deposits in blackmoney case

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी गौतम खेतान की पत्नी रितु खेतान का बैंक खाता जब्त कर लिया है। इस खाते में 7.49 लाख रुपए जमा हैं। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने धन शोधन से संबंधित कानून के तहत आईसीआईसीआई बैंक स्थित रितु खेतान का खाता अटैच कर लिया है।

एजेंसी के अनुसार, रितु खेतान ने कालाधन (अघोषित विदेशी आय व संपत्ति) और आयकर कानून 2015 के तहत अपराध किया है। ईडी ने कहा कि रितु खेतान विदेशी संपत्ति या कंपनी या बैंक खाते में लाभार्थी थी, लेकिन उन्होंने आयकर प्राधिकरण के समक्ष दाखिल अपने आयकर रिटर्न में इसका खुलासा नहीं किया।

ईडी के अधिकारी ने बताया कि सिंगापुर और मॉरीशस स्थित उनके विभिन्न व्यक्तिगत और कंपनी के बैंक खातों में धनशोधन का मामला पाया गया है। इन खातों में वह लाभार्थी रही हैं। अधिकारी ने बताया कि जांच से खुलासा हुआ है कि उनके नाम, उनके स्वामित्व वाली कंपनियों के नाम और उनके ससुर और पति के नाम विदेशी बैंकों में खाते थे। इनमें सिंगापुर स्थित बर्कले बैंक और बैंक ऑफ सिंगापुर के खाते शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि विदेशी बैंक खातों में भारी मात्रा में धन देश के भीतर भेजा गया है। गौतम खेतान को इसी 25 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने कहा कि गौतम खेतान के खिलाफ भ्रष्टाचार और धन शोधन के अन्य मामले लंबित हैं। ईडी ने गौतम खेतान और उनकी पत्नी के खिलाफ धनशोधन निवारण कानून के तहत नया आपराधिक मामला दर्ज किया है। नया मामला उनके खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दर्ज एक मामले के आधार पर किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement