Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घट गई डिजिटल ट्रांजैक्‍शन की रफ्तार, नए नोट आने के बाद नकद लेनदेन को लोग दे रहे हैं तरजीह

घट गई डिजिटल ट्रांजैक्‍शन की रफ्तार, नए नोट आने के बाद नकद लेनदेन को लोग दे रहे हैं तरजीह

नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजैक्‍शन ने जो रफ्तार पकड़ी थी, वह नए नोट आने के बाद अब घटनी शुरू हो गई है। RBI के ताजा आंकड़े इसकी गवाही देते हैं।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: March 09, 2017 13:36 IST
घट गई डिजिटल ट्रांजैक्‍शन की रफ्तार, नए नोट आने के बाद नकद लेनदेन को लोग दे रहे हैं तरजीह- India TV Paisa
घट गई डिजिटल ट्रांजैक्‍शन की रफ्तार, नए नोट आने के बाद नकद लेनदेन को लोग दे रहे हैं तरजीह

नई दिल्ली नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजैक्‍शन ने जो रफ्तार पकड़ी थी, वह अब घटनी शुरू हो गई है। रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अर्थव्यवस्था में नई नकदी आने के साथ ही लोग एक बार फिर नकद लेनदेन को तरजीह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें :Paytm ने लिया बड़ा फैसला, क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने पर वसूलेगी 2 फीसदी चार्ज

क्‍या कहते हैं RBI  के आंकड़े?

  • आंकड़ों के अनुसार पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद दिसंबर महीने में डिजिटल तरीकों-क्रेडिट-डेबिट कार्ड, UPI, USSD और मोबाइल बैंकिंग के जरिए 9,575 लाख डिजिटल लेनदेन किए गए।
  • दिसंबर में मूल्य के हिसाब से डिजिटल लेनदेन 104.05 लाख करोड़ रुपए का रहा।
  • जनवरी में यह आंकड़ा घटकर 8,704 लाख डिजिटल लेनदेन और फरवरी में 7,630 लाख लेनदेन पर आ गया।
  • इसी के अनुरूप मूल्य के हिसाब से मासिक लेनदेन में भी कमी आई।
  • जनवरी और फरवरी में पीओएस और दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन में भी कमी आई।
  • हालांकि, भुगतान के नए तरीके जिसमें इंटरनेट या स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होती, USSD के जरिए लेनदेन दिसंबर की तुलना में जनवरी में बढ़ा, लेकिन फरवरी में यह नीचे आ गया।

यह भी पढ़ें : शहरी गरीबों के घर का किराया देगी मोदी सरकार, आ रही है 2700 करोड़ रुपए की नई योजना

हालांकि, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए लेनदेन बढ़ रहा है। दिसंबर में UPI लेनदेन 20 लाख था, जो जनवरी में 42 लाख और फरवरी में 42 लाख रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement