Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paisa Quick : मिस्त्री की कंपनियों ने टाटा संस के खिलाफ अपील दायर करने के लिए मानदंड हटाने की अपील की

Paisa Quick : मिस्त्री की कंपनियों ने टाटा संस के खिलाफ अपील दायर करने के लिए मानदंड हटाने की अपील की

साइरस मिस्त्री के परिवार की कंपनियों ने NCLT से अपने अधिकार का इस्तेमाल कर मिस्त्री को टाटा संस से हटाने को चुनौती देने लिए मानदंड की छूट देने की अपील की है

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: March 08, 2017 10:51 IST
Paisa Quick : मिस्त्री की कंपनियों ने टाटा संस के खिलाफ अपील दायर करने के लिए मानदंड हटाने की अपील की- India TV Paisa
Paisa Quick : मिस्त्री की कंपनियों ने टाटा संस के खिलाफ अपील दायर करने के लिए मानदंड हटाने की अपील की

मुंबई/नई दिल्‍ली। साइरस मिस्त्री के परिवार की दो कंपनियों ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) से अपने अधिकार का इस्तेमाल कर कंपनी कानून के तहत मिस्त्री को टाटा संस से हटाने को चुनौती देने लिए 10 प्रतिशत शेयरधारिता के पात्रता मानदंड की छूट देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें :मुफ्त LPG सिलेंडर पाने के लिए आधार हुआ जरूरी, गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को मिला 31 मई तक का वक्‍त

  • मिस्त्री की कंपनियां ने याचिका दायर कर टाटा संस से उनको हटाने को चुनौती दी थी।
  • लेकिन NCLT ने कल यह व्यवस्था दी कि उनकी अपील टिकने योग्य नहीं है क्योंकि ये कंपनियां NCLT में जाने के लिए 10 प्रतिशत शेयरधारिता की पात्रता को पूरा नहीं करती हैं।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 561 करोड़

  • रिटेल चेन डी-मार्ट का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से पहले एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित कर करीब 561 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
  • कंपनी के IPO के लिए मूल्य दायरा 295-299 रुपए तय किया गया है। कंपनी का IPO 10 मार्च को बंद होगा।
  • BSE को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने मूल्य दायरे के उपरी स्तर 299 रुपए प्रति शेयर पर 35 एंकर निवेशकों को करीब 1.87 करोड़ शेयर आवंटित कर 561 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

यह भी पढ़ें :Women’s Day Special: खास तौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए हैं ये बीमा प्रोडक्‍ट, जरूरत के अनुरूप उठाएं

PF से NPS में फंड स्थानांतरण पर नहीं लगेगा टैक्‍स

  • पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने कहा है कि भविष्य निधि (PF) खाते से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में फंड स्थानांतरित करने पर टैक्‍स नहीं लगेगा।
  • नियामक ने कहा, मान्यता प्राप्त भविष्य निधि खाते से NPS में फंड का स्थानांतरण चालू साल की कोई आय नहीं है और इस पर कोई कर नहीं लगेगा।
  • इसके अलावा इस स्थानांतरण को चालू साल के लिए कर्मचारी-नियोक्ता के योगदान के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए और इस पर कर-मुक्तता का दावा नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें :IDFC बैंक ने शुरू की आधार पे सर्विस, बिना एक्सट्रा पैसे दिए सिर्फ अंगूठे के निशान से होगा होगा लेन-देन

30 करोड़ टन इस्पात की मांग पैदा करना चुनौती : सरकार

  • सरकार ने कहा है कि 30 करोड़ टन इस्पात की मांग का सृजन करना एक चुनौती है।
  • भारत 2031 तक इतने ही उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
  • भारत की प्रति व्यक्ति इस्पात की खपत 61 किलोग्राम है जबकि इसका वैश्विक औसत 208 किलोग्राम है।
  • इस्पात राज्यमंत्री विष्णु देवा साई ने एक बयान में कहा कि इस्पात नीति के मसौदे में घरेलू कोकिंग कोयले की आपूर्ति बढ़ाने पर जोर दिया गया है, जिससे आयात पर निर्भरता को आधा किया जा सके।
  • साथ ही इसमें 2030-31 इस्पात उत्पादन को 30 करोड़ टन पर पहुंचाने का लक्ष्य है।
  • मंत्री ने कहा कि जहां मंत्रालय का लक्ष्य 30 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन है वहीं इतनी मांग पैदा करना और उसकी मार्केटिंग करना एक बड़ी चुनौती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement