Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्रेडिट स्विस को मंदी के बाद 2015 में पहली बार हुआ नुकसान, 4000 कर्मचारियों की होगी छंटनी

क्रेडिट स्विस को मंदी के बाद 2015 में पहली बार हुआ नुकसान, 4000 कर्मचारियों की होगी छंटनी

क्रेडिट स्विस को 2015 में 2.9 अरब स्विस फ्रेंक (2.8 अरब डॉलर) का शुद्ध घाटा हुआ है। 2008 के बाद बैंक को पहली बार ये वार्षिक घाटा हुआ है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: February 04, 2016 17:15 IST
क्रेडिट स्विस को मंदी के बाद 2015 में पहली बार हुआ नुकसान, 4000 कर्मचारियों की होगी छंटनी- India TV Paisa
क्रेडिट स्विस को मंदी के बाद 2015 में पहली बार हुआ नुकसान, 4000 कर्मचारियों की होगी छंटनी

लंदन। क्रेडिट स्विस को इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकिंग बिजनेस के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। गुरुवार को बैंक ने अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही के वित्‍तीय नतीजे घोषित किए, जिसमें बताया गया कि 2015 में बैंक को 2.9 अरब स्विस फ्रेंक (2.8 अरब डॉलर) का शुद्ध घाटा हुआ है, इसके बाद बैंक के शेयर 11 फीसदी से ज्‍यादा टूट गए। 2008 के बाद बैंक को पहली बार वार्षिक घाटा हुआ है।

क्रेडिट स्विस ने बताया कि चौथी तिमाही में उसके इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकिंग बिजनेस की वैल्‍यू घटकर 3.8 अरब फ्रांस (3.8 अरब डॉलर) रह गई है। उसने कहा कि उसके द्वारा 2000 में वॉल स्‍ट्रीट की फर्म डोनाल्‍डसन, लफकिन और जेनरेट को अधिग्रहण करने से उसे नुकसान हुआ है। इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकिंग के विस्‍तार ने रिटर्न जनरेट नहीं किया, जिसकी स्विस बैंक को उम्‍मीद थी।

क्रेडिट स्विस के सीईओ टिडजैन थियाम ने कहा कि 2016 में बड़ी मात्रा में कॉस्‍ट कटिंग की जाएगी, जिसमें 4000 कर्मचारियों की छंटनी भी शामिल है। उन्‍होंने कहा कि बैंक के सामने चुनौती भरा समय है और बैंक ने यह निर्णय लिया है कि वह अपने पूरे ऑपरेशन में कॉस्‍ट कटिंग प्रोग्राम को लागू करेगा। थियाम ने सात माह पहले ही बैंक के सीईओ का पद संभाला है। उन्‍होंने पहली बार अक्‍टूबर में बैंक के पुर्नगठन की योजना बताई थी। वह वेल्‍थ मैनेजमेंट और उभरते बाजारों पर फोकस करना चाहते हैं। उन्‍होंने निवेशकों से और अधिक पूंजी की मांग की है और कहा है कि वह 2018 के अंत तक कॉस्‍ट में 3.5 अरब फ्रांस (3.5 अरब डॉलर) की कटौती करेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement