Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस साल चीन की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर, दिख रहे हैं सकारात्‍मक बदलाव

इस साल चीन की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर, दिख रहे हैं सकारात्‍मक बदलाव

चीन की अर्थव्यवस्था में लगातार सुस्ती के बीच प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: October 11, 2016 16:51 IST
इस साल चीन की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर, दिख रहे हैं सकारात्‍मक बदलाव- India TV Paisa
इस साल चीन की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर, दिख रहे हैं सकारात्‍मक बदलाव

बीजिंग। चीन की अर्थव्यवस्था में लगातार सुस्ती के बीच प्रधानमंत्री ली क्विंग ने आज कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने इस साल अभी तक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

ली ने नए रोजगार के अवसरों तथा कुल आर्थिक वृद्धि में घरेलू खपत तथा सेवा उद्योग के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि

 कुल मिलाकर इस साल, विशेषकर तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

चीन ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए FDI नियम किए आसान, भारत की बढ़ सकती है चिंता

  • ली ने कहा तीसरी तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था ने न केवल पहली तिमाही की रफ्तार को कायम रखा है, बल्कि उसमें कुछ सकारात्मक बदलाव भी दिखे हैं।
  • उन्‍होंने कहा कि चीन में मध्यम से तेज रफ्तार की वृद्धि दर को कायम रखने की पूरी क्षमता है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक वृद्धि में उपभोग और सेवा क्षेत्र का योगदान अधिक है।
  • इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण संकेतक जो पूर्व में कमजोर पड़े थे, उनमें अब स्थिरता व सकारात्मक रुख दिखाई दे रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement