Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए FDI नियम किए आसान, भारत की बढ़ सकती है चिंता

चीन ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए FDI नियम किए आसान, भारत की बढ़ सकती है चिंता

रविवार को चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देश में विदेशी निवेश (FDI ) के नियमों को बेहद आसान कर दिया गया है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: October 10, 2016 8:17 IST
चीन ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए FDI नियम किए आसान, भारत की बढ़ सकती है चिंता- India TV Paisa
चीन ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए FDI नियम किए आसान, भारत की बढ़ सकती है चिंता

नई दिल्ली। चीन ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। रविवार को चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देश में विदेशी निवेश (FDI) के नियमों को बेहद आसान कर दिया गया है। इस कदम के बाद सुस्ती का सामना कर रही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को प्रोत्साहन मिल सकेगा। वहीं, इसे भारत के लिए फिर से चुनौतियां बढ़ सकती है।

चीन की आर्थिक नरमी वर्ल्‍ड इकोनॉमी के लिए सबसे बड़ी चुनौती, IMF के पूर्व मुख्‍य अर्थशास्‍त्री केन रोगोफ ने जताई चिंता

चीन के प्रधानमंत्री ने दी नए नियमों को मंजूरी

प्रधानमंत्री ली क्यांग की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कुछ संवेदनशील उद्योगों को छोड़कर एफडीआई के लिए अब सिर्फ पंजीकरण की जरूरत होगी, प्रशासनिक मंजूरी की नहीं।

चीन के सरकारी बैंकों ने की बड़े पैमाने पर छंटनी, 22260 लोगों की गई नौकरी

अब कंपनियों को मिलेगा फायदा

  • चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार इस नई प्रणाली के कामकाज के बारे में वाणिज्य मंत्रालय ऑनलाइन ब्योरा जारी करेगी।
  • विदेशी कंपनियां ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी और उन्हें इस पर तीन दिन के अंदर जवाब मिलेगा।

भारत के  लिए बढ़ेगा कंपीटिशन 

  • भारत सरकार भी देश में प्रत्यक्ष विदेश निवेश को बढ़ाने की कवायद में जोरशोर से जुटी हुई है।
  • पीएम मोदी के विदेशी दौरों और अर्थव्यवस्था के गतिशील होने की वजह से FDI फ्लो भी बढ़ा है।
  • चीन के इस कदम को एशिया में FDI को लेकर कंपीटिशन बढ़ने के रूप में देखा जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement