Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डिजिटल ट्रांसफर के जरिए केंद्र ने बचाए 90000 करोड़ रुपए, सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को डिजिटल तरीके से दिए पैसे

डिजिटल ट्रांसफर के जरिए केंद्र ने बचाए 90000 करोड़ रुपए, 440 सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को डिजिटल तरीके से दिए पैसे

केंद्र सरकार ने 440 सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को धन हस्तांतरण डिजिटल तरीके से करते हुए 90000 करोड़ रुपए बचा लिए हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने यह बात कही है।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Published on: June 20, 2018 16:05 IST
Rs 2000 Notes- India TV Paisa

Rs 2000 Notes

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 440 सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को धन हस्तांतरण डिजिटल तरीके से करते हुए 90000 करोड़ रुपए बचा लिए हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने यह बात कही है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमिताभ कांत ने यह भी कहा कि भारत दुनिया का पहला देश होगा जो डेबिट और क्रेडिट कार्ड को निरर्थक बना देगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन में सरकार निजी क्षेत्र से आगे है। हमने अपनी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल बनाया है।

इसके साथ ही अमिताभ कांत ने कहा कि भारत में वर्तमान में 1200 से अधिक फिनटेक कंपनियां काम कर रही हैं और 2017 में इस क्षेत्र में करीब 3 बिलियन यूएस डॉलर का निवेश किया गया है। 2016 में जहां केवल 26 डील्स हुईं थी वहीं 2017 में इनकी संख्या 200 हो गई।

अमिताभ कांत ने यह भी कहा कि भारत जिन चुनौतियों का सामना करता है वे काफी अलग हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हमें गरीब और मध्यम वर्ग से संबंध रखने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान ढूंढना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement