Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सीबीआईसी ने रिफंड में तेजी लाने के लिए किया विशेष पखवाड़ा आयोजित, निर्यातकों को पैन आधारित रिफंड के लिए दी मंजूरी

सीबीआईसी ने रिफंड में तेजी लाने के लिए किया विशेष पखवाड़ा आयोजित, निर्यातकों को पैन आधारित रिफंड के लिए दी मंजूरी

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा है कि अगर निर्यातकों का रिफंड शिपिंग बिल व रिटर्न फॉर्म में दर्ज जीएसटीआईएन में अंतर होने की वजह से रोका गया है तो उसे निर्यातकों के पैन के आधार पर मंजूरी दी जा सकती है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: June 07, 2018 20:54 IST
gst refund- India TV Paisa
Photo:GST REFUND

gst refund

नई दिल्‍ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा है कि अगर निर्यातकों का रिफंड शिपिंग बिल व रिटर्न फॉर्म में दर्ज जीएसटीआईएन में अंतर होने की वजह से रोका गया है तो उसे निर्यातकों के पैन के आधार पर मंजूरी दी जा सकती है। 

उल्लेखनीय है कि विभिन्न कारणों के चलते निर्यातकों के 14,000 करोड़ रुपए मूल्य के रिफंड अटके हुए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सीबीआईसी 31 मई से 14 जून तक विशेष रिफंड पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य रिफंड मंजूरी में तेजी लाना है। 

सीबीआईसी ने इस बारे में फील्ड अधिकारियों को एक परिपत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि अगर शिपिंग बिल व रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-3 बी/जीएसटीआर-1 में दर्ज पैन संख्या समान है तो रिफंड मंजूर कर दिया जाना चाहिए। 

जीएसटी पहचान संख्या (जीएसटीआईएन) में अंतर उस हालत में हो जाता है, जबकि शिपिंग बिल दाखिल करने वाली इकाई कोई पंजीकृत कार्यालय हो तथा एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का भुगतान करने वाली कोई विनिर्माण इकाई हो। ऐसी स्थिति में जीएसटीआईएन अलग-अलग हो जाता है। 

सीबीआईसी ने कहा है कि रिफंड का दावा करने वाली इकाई को यह हलफनामा देना होगा कि वह रिफंड या चुकाए गए आईजीएसटी की राशि का कोई दावा नहीं करेगी। सीबीआईसी ने कहा है कि महानिदेशक सिस्टम्स ने इस मामले में सुधार करते हुए नई प्रणाली तैयार कर ली है। इसके तहत शिपिंग बिल और जीएसटी व्यवस्था के तहत रिटर्न फॉर्म में यदि पैन संख्या समान होगी तो रिफंड को मंजूरी दे दी जाएगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement