Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 3 महीने से Amazon पर उपले बेचकर राजस्‍थान के पशुपालक कर रहे हैं मोटी कमाई, 120 रुपए प्रति दर्जन है कीमत

3 महीने से Amazon पर उपले बेचकर राजस्‍थान के पशुपालक कर रहे हैं मोटी कमाई, 120 रुपए प्रति दर्जन है कीमत

APEI ऑर्गेनिक फूड्स के तीन निदेशकों में से एक अमनप्रीत सिंह ने कहा कि हमें इस व्यापार में संभावनाएं दिखीं। बीते तीन महीने से हम Amazon पर उपले बेच रहे हैं।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: May 07, 2017 18:06 IST
3 महीने से Amazon पर उपले बेचकर राजस्‍थान के पशुपालक कर रहे हैं मोटी कमाई, 120 रुपए प्रति दर्जन है कीमत- India TV Paisa
3 महीने से Amazon पर उपले बेचकर राजस्‍थान के पशुपालक कर रहे हैं मोटी कमाई, 120 रुपए प्रति दर्जन है कीमत

जयपुर। राजस्थान के कोटा शहर के तीन युवा उद्यमी अपने 15 साल पुराने डेयरी के पारिवारिक व्यवसाय को एक अलग अंदाज में आगे बढ़ा रहे हैं। अब यह उद्यमी ई-कामर्स साइट Amazon पर उपले (गाय के गोबर के) बेच रहे हैं। APEI ऑर्गेनिक फूड्स के तीन निदेशकों में से एक अमनप्रीत सिंह ने कहा कि हमें इस व्यापार में संभावनाएं दिखीं। बीते तीन महीने से हम Amazon पर उपले बेच रहे हैं।

यह उपले क्वार्टर प्लेट के आकार के हैं और इनकी कीमत प्रति दर्जन 120 रुपए है। मौजूदा समय में हम हर हफ्ते 500 से 1000 उपले बेच रहे हैं। सिंह ने कहा कि हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। खास तौर से मुंबई, दिल्ली और पुणे से। उपलों को इस तरह पैक किया जा रहा कि यह टूटे नहीं।

यह भी पढ़ें : MNREGA के तहत काम करने वालों की बढ़ी मजदूरी, कमाई बढ़ाने पर फिर से काम करेगी सरकार

प्रारंभ में गोबर को सुखाया जाता है। फिर इसे एक गोलाकार डाई में रखा जाता है जिसे गर्म किया जाता है। इसके बाद तैयार माल को कार्डबोर्ड बॉक्स में पैक किया जाता है और ग्राहक को भेजा जाता है। सिंह ने कहा कि खरीदारों तक ऑनलाइन पहुंचने का विचार टियर एक शहरों की मांग की वजह से आया, जहां पशुधन प्रबंधन और डेयरी की कमी है। इन शहरों में लोगों के बीच खास तौर पर इसकी मांग धार्मिक उद्देश्यों के लिए है।

कंपनी का कोटा के निकट पशुधन फार्म 40 एकड़ में फैला हुआ है। यहां 120 गाएं है। यह आधुनिक सुविधाओं, प्रभावी संपर्क, कुशल श्रमिकों से लैस है। परिवार के स्वामित्व वाले आर्गेनिक डेयरी दुग्ध ब्रांड का नाम ‘गऊ’ है। इसका मतलब गाय तो है ही, यह तीनों निदेशकों के नाम के पहले अक्षर से बना है, जिसमें गगनदीप सिंह (जी), अमनप्रीत सिंह (ए) और उत्तमजोत सिंह (यू) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : CBI ने 2,900 करोड़ रुपए का हेरफेर करने वाली 393 मुखौटा कंपनियों का लगाया पता

कोटा में 24 से 26 मई तक आयोजित हो रहे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (GRAM) में इन उद्यमियों की भारी मांग होने की उम्मीद की जा रही है। सिंह ने कहा कि गायों का चारा आर्गेनिक रूप से स्वस्थ और पोषक वातावरण में उगाया जाता है। डेयरी फर्म के अपशिष्ट से बिजली, गैस, वर्मीकंपोस्ट और उपले बनाए जाते हैं।

कंपनी ने पशुओं के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) लगाया जिससे जानवरों के स्वास्थ्य और पोषण पर दुनिया में कहीं से भी नजर रखी जाती है। निदेशक का दावा है कि यह डेयरी फार्म राजस्थान का पहला बॉयोगैस संयंत्र है जो बिजली का उत्पादन करता है। यह फार्म में बिजली का एकमात्र स्रोत है। यह रोजाना 40 किलोवाट बिजली का उत्पादन करता है। इससे सलाना 24 लाख रुप, की बचत होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement