Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Capgemini ने फ्रेशर्स के लिए खोले दरवाजे, भारत में अप्रैल अंत तक 1 लाख हो जाएगी कर्मचारियों की संख्‍या

Capgemini ने फ्रेशर्स के लिए खोले दरवाजे, भारत में अप्रैल अंत तक 1 लाख हो जाएगी कर्मचारियों की संख्‍या

फ्रांस की प्रमुख आईटी कंपनी Capgemini (कैपजेमिनी) ने आज कहा कि भारत में उसके कर्मचारियों की संख्‍या अप्रैल अंत तक 1 लाख हो जाएगी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: February 16, 2017 21:03 IST
Capgemini ने फ्रेशर्स के लिए खोले दरवाजे, भारत में अप्रैल अंत तक 1 लाख हो जाएगी कर्मचारियों की संख्‍या- India TV Paisa
Capgemini ने फ्रेशर्स के लिए खोले दरवाजे, भारत में अप्रैल अंत तक 1 लाख हो जाएगी कर्मचारियों की संख्‍या

मुंबई। फ्रांस की प्रमुख आईटी कंपनी Capgemini (कैपजेमिनी) ने आज कहा कि भारत में उसके कर्मचारियों की संख्‍या अप्रैल अंत तक 1 लाख हो जाएगी। संरक्षणवाद पर चिंता के बीच कंपनी ने कहा है कि वह देश में लगातार प्रतिभाओं की भर्ती करती रहेगी और वह और अधिक फ्रेशर्स को मौका देगी।

कैपजेमिनी इंडिया के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव श्रीनिवास कंडूला ने कहा कि,

कुछ ही हफ्तों में हमारे कर्मचारियों की संख्‍या यहां 1 लाख हो जाएगी, अभी हमारे कर्मचारियों की संख्‍या 98,800 है और अप्रैल अंत तक यह आंकड़ा 1 लाख को छू जाएगा।

  • देश में विदेशी आईटी कंपनियों में एसेंचर और आईबीएम के बाद कैपजेमिनी तीसरी सबसे बड़ी नौकरी देने वाली कंपनी है।
  • कंपनी ने कहा है कि वह भविष्‍य में भी कर्मचारियों की भर्ती जारी रखेगी।
  • कंडूला ने कहा कि कंपनी का ज्‍यादा ध्‍यान फ्रेशर्स पर है, जो भविष्‍य में तेजी से बदलते टेक्‍नोलॉजी वर्ल्‍ड में जरूरी कौशल को सीख सकते हैं।
  • कैपजेमिनी का मुख्‍यालय मुंबई के उपनगरीय इलाके में है और इसके नौ शहरों में कार्यालय हैं।
  • 2016 में कंपनी ने 33,000 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है।
  • कंपनी का एट्रीशन रेट घटकर 20 प्रतिशत पर आ गया है।
  • डिजिटल, ऑटोमेशन और क्‍लाउड की तरफ जाना आईटी सेक्‍टर के लिए सबसे बड़ी चिंता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement