Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL का परिचालन लाभ वित्‍त वर्ष 2015-16 में छह गुना बढ़ा, ग्राहकों की संख्‍या बढ़ने से बढ़ी आय

BSNL का परिचालन लाभ वित्‍त वर्ष 2015-16 में छह गुना बढ़ा, ग्राहकों की संख्‍या बढ़ने से बढ़ी आय

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी BSNL के परिचालन लाभ में वित्त वर्ष 2015-16 में छह गुना वृद्धि हुई और यह 3,855 करोड़ रुपए हो गया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: November 29, 2016 19:52 IST
BSNL का परिचालन लाभ वित्‍त वर्ष 2015-16 में छह गुना बढ़ा, ग्राहकों की संख्‍या बढ़ने से बढ़ी आय- India TV Paisa
BSNL का परिचालन लाभ वित्‍त वर्ष 2015-16 में छह गुना बढ़ा, ग्राहकों की संख्‍या बढ़ने से बढ़ी आय

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के परिचालन लाभ में वित्त वर्ष 2015-16 में छह गुना वृद्धि हुई और यह 3,855 करोड़ रुपए हो गया। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 672 करोड़ रुपए था। इस अवधि में कंपनी की परिचालन आय पिछले पांच वर्ष में सबसे अधिक रही है।

पिछले हफ्ते कंपनी की वार्षिक आम बैठक के दौरान पेश किए गए नवीनतम अंकेषित खातों के हवाले से एक सूत्र ने कहा कि मार्च 2016 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 4.4 प्रतिशत बढ़कर 28,449 करोड़ रुपए रही है।

  • सूत्रों ने कहा कि आलोच्य अवधि में कंपनी के मोबाइल कारोबार में वृद्धि देखी गई है और 25,000 टॉवर लगाए गए।
  • इसके अलावा उसके ग्राहकों की संख्या बढ़ी है, जिसकी वजह से मोबाइल श्रेणी से आय में इजाफा हुआ है।
  • इस दौरान कंपनी के लैंडलाइन एवं ब्राडबैंड श्रेणी कारोबार में दो प्रतिशत और मोबाइल श्रेणी में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
  • वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की ब्याज, कर, ह्रास और ऋण मुक्ति से पहले मुनाफा (ईबीआईटीडीए) 3,855 करोड़ रुपए रहा।
  • जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में 672 करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement