Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSE ने IPO के लिए सेबी के पास जमा कराए दस्‍तावेज, बाजार से 1200-1300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

BSE ने IPO के लिए सेबी के पास जमा कराए दस्‍तावेज, बाजार से 1200-1300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

एशिया के सबसे पुराने बंबई शेयर बाजार (BSE) ने बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेज जमा कर दिए हैं।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: September 09, 2016 19:19 IST
BSE ने IPO के लिए सेबी के पास जमा कराए दस्‍तावेज, बाजार से 1200-1300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना- India TV Paisa
BSE ने IPO के लिए सेबी के पास जमा कराए दस्‍तावेज, बाजार से 1200-1300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

नई दिल्ली। सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध एक्सचेंज की ओर कदम बढ़ाते हुए एशिया के सबसे पुराने बंबई शेयर बाजार (BSE) ने बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेज जमा कर दिए हैं। आईपीओ से उसकी 1,200-1,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

बीएसई के इस बहुप्रतीक्षित आईपीओ के जरिये उसके मौजूदा शेयरधारकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी को बिक्री के लिए पेश किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि एक्सचेंज ने सेबी के पास आईपीओ के दस्तावेज जमा कराए हैं और इसके जरिए उसकी 1,200-1,300 करोड़ रुपए के शेयर बेचने की योजना है।

बीएसई के निदेशक मंडल ने बुधवार को अपनी बैठक में इस संबंध में विवरण पुस्तिका को मंजूरी दी थी, जबकि उसके प्रतिद्वंदी एनएसई ने भी अपनी आईपीओ योजना की घोषणा की है, लेकिन बीएसई ने पहले दस्तावेज जमा कराकर इस मामले में बढ़त हासिल कर ली है। बीएसई को इस साल की शुरुआत में अपने शेयर सूचीबद्ध कराने की सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई थी। फिलहाल देश में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ही एकमात्र सूचीबद्ध शेयर बाजार है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement