Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio के लिए खुशखबरी! 90% उपयोक्ताओं ने प्राइम को चुना, BofAML ने कहा-अधिकतर ग्राहक कंपनी के साथ रहने के इच्छुक

Jio के लिए खुशखबरी! 90% उपयोक्ताओं ने प्राइम को चुना, BofAML ने कहा-अधिकतर ग्राहक कंपनी के साथ रहने के इच्छुक

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के अनुमानित 90 फीसदी ग्राहकों ने इसकी प्राइम सदस्यता को चुना है जो उसने अपने प्रचार के लिए शुरू की थी।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: June 27, 2017 19:46 IST
Jio के लिए खुशखबरी! 90% उपयोक्ताओं ने प्राइम को चुना, BofAML ने कहा-अधिकतर ग्राहक कंपनी के साथ रहने के इच्छुक- India TV Paisa
Jio के लिए खुशखबरी! 90% उपयोक्ताओं ने प्राइम को चुना, BofAML ने कहा-अधिकतर ग्राहक कंपनी के साथ रहने के इच्छुक

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के अनुमानित 90 फीसदी ग्राहकों ने इसकी प्राइम सदस्यता को चुना है जो उसने अपने प्रचार के लिए शुरू की थी। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (BofAML) की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। अध्ययन के अनुसार जियो के करीब 76 प्रतिशत ग्राहक उसकी इस प्रचारात्मक योजना के खत्म होने के बाद भी इसकी सेवाओं को जारी रखने की इच्छा रखते हैं। साथ ही, 80 प्रतिशत उपयोक्ताओं के पास केवल एक जियो सिम है, इसमें 90 फीसदी के पास प्राइम सदस्यता है और 84 प्रतिशत ने जियो के मासिक टॉप-अप का भी भुगतान किया है। यह भी पढ़े: रिलायंस जियो ने अब डाटा कार्ड कंपनियों पछाड़ा, Huawei और ZTE को पीछे छोड़ बनी नंबर वन कंपनी

ज्यादातर ने किया भुगतान, लेकिन लाइफ के हैंडसैंट नहीं करते इस्तेमाल!

रिपोर्ट में कहा गया है कि भुगतान करने वालों में अधिकतर ने 303 रुपए या 309 रुपये के पैक का भुगतान किया है। रिपोर्ट में कहा गया है, मजे की बात यह है कि सर्वे में जिन लोगों को शामिल किया गया है उनमें से केवल पांच फीसदी ही लाइफ (हैंडसेट) का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि 40 फीसदी सैमसंग और 7 प्रतिशत आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह आन लाइन सर्वे जून माह के मध्य में ही किया गया और इसमें करीब 1,000 उपभोक्तओं को शामिल किया गया था। ये ग्राहक बाजार के पूरे फलक का नहीं बल्कि मध्यम और उच्च श्रेणी के उपयोगकर्ता हैं। यह भी पढ़े: NCD के जरिए 25,000 करोड़ रुपए जुटाएगी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, टेलिकॉम सेक्‍टर में करेगी और विस्‍तार

Jio ने बनाया नया रिकॉर्ड!
दूरसंचार विनियामक ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार बााजर में पिछले साल पांच सितंबर को कदम रखने वाली इस कंपनी के ग्रहकों की संख्या इस वर्ष अप्रैल के अंत तक 11.2 करोड़ तक पहुंच गई थी। इस तरह रिलायंस जियो की ग्राहक जोड़ने की रफ्तार एक नया कीर्तमिान है।

सिर्फ एयरटेल से ही मिल रही है कड़ी टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में 68 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने अपनी पुरानी सेवा कंपनियों से बातचीत में 10-40 प्रतिशत तक रियायत प्राप्त की है।
रिपट का निष्कर्ष है कि भारती एयरटेल उच्च स्तर के उपभोक्तओं के बाजार में जियो के साथ प्रतिस्पर्धा करने के मामले में सबसे अच्छी स्थिति में है तथा इस कंपनी को बाजार में विलय और अधिग्रहण की स्थिति में निम्न उपभोग करने वाले ग्राहकों के बीच फायदा होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement