Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सार्वजनिक उपक्रम भेल चल रहा है घाटे में, 32 सरकारी कंपनियों में से 12 की हालत खराब

सार्वजनिक उपक्रम भेल चल रहा है घाटे में, 32 सरकारी कंपनियों में से 12 की हालत खराब

32 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (भेल) सहित 12 सार्वजजनिक उपक्रम घाटे में चल रहे हैं।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: January 12, 2016 18:26 IST
सार्वजनिक उपक्रम भेल चल रहा है घाटे में, 32 सरकारी कंपनियों में से 12 की हालत खराब- India TV Paisa
सार्वजनिक उपक्रम भेल चल रहा है घाटे में, 32 सरकारी कंपनियों में से 12 की हालत खराब

भोपाल। केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने मंगलवार को कहा कि उनके मंत्रालय के तहत आने वाले 32 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (भेल) सहित 12 सार्वजजनिक उपक्रम घाटे में चल रहे हैं।

गीते ने बताया कि उनके मंत्रालय के तहत आने वाले 32 पीएसयू में से भेल सहित 12 सार्वजनिक उपक्रम घाटे में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भेल देश की महारत्न कंपनियों में से एक है। इसके पास 28,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं तथा उन्हें उम्मीद है कि यह एक साल के अंदर ही आर्थिक संकट से उबर जाएगी। एक सवाल के जवाब में गीते ने भेल के आर्थिक संकट के लिए यूपीए सरकार के दौरान हुए कोयला घोटाले को कारण बताते हुए कहा कि कोयला घोटाला सामने आने के बाद कोयले की आपूर्ति में कमी के चलते देश में नई बिजली उत्पादन परियोजना नहीं लगी हैं और इसका असर बीएचईएल पर भी पड़ा है।

उन्होंने कहा कि भेल को अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है इसलिए इसने अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करना शुरू किया है।  सार्वजनिक उद्यम मंत्री ने उम्मीद जताई कि हालांकि अब स्थिति में बदलाव आ रहा है और भेल सहित अन्य घाटे में चल रहे 11 सार्वजनिक उपक्रमों की स्थिति सुधरेगी।  भेल देश में जल और ताप विद्युत उत्पादन संयंत्रों के लिए टर्बाइन एवं अन्य उपकरणों के निर्माण में संलग्न है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement