Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्पेक्ट्रम खरीदने से भारती एयरटेल पर कर्ज दो अरब डॉलर बढ़ने की संभावना: मूडीज

स्पेक्ट्रम खरीदने से भारती एयरटेल पर कर्ज दो अरब डॉलर बढ़ने की संभावना: मूडीज

हाल ही में स्पेक्ट्रम खरीदने के चलते टेलीकॉम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का कर्ज दो अरब डॉलर (करीब 13,300 करोड़ रुपए) बढ़ सकता है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: October 12, 2016 20:52 IST
स्पेक्ट्रम खरीदने से भारती एयरटेल पर कर्ज दो अरब डॉलर बढ़ने की संभावना, मूडीज ने जारी की रिपोर्ट- India TV Paisa
स्पेक्ट्रम खरीदने से भारती एयरटेल पर कर्ज दो अरब डॉलर बढ़ने की संभावना, मूडीज ने जारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली। हाल ही में स्पेक्ट्रम खरीदने के चलते टेलीकॉम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का कर्ज दो अरब डॉलर (करीब 13,300 करोड़ रुपए) बढ़ सकता है। मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विसेस ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा है कि परिचालन और कार्यविधियों के मौद्रीकरण से मिलने वाले नकदी प्रवाह से इस स्तर में अगले छह से बारह महीनों में कमी आने की उम्मीद है।

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने हाल में खत्म हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में 14,244 करोड़ रुपए में 173.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। उसने 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है और अब उसके पास सभी सर्किलों में 3जी और 4जी स्पेक्ट्रम है।

मूडीज के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ ऋण अधिकारी एन्नालिसा डिचियारा ने कहा कि

स्पेक्ट्रम की कीमत अदा करने के लिए एयरटेल का कर्ज यद्यपि दो अरब डॉलर बढ़ जाएगा लेकिन यह लघु अवधि में ही सामान्य हो जाएगा क्योंकि परिचालन और कार्यविधियों के मौद्रीकरण से मिलने वाले नकदी प्रवाह से अगले छह से बारह महीनों में उसके ऋण स्तर में कमी आने की उम्मीद है।

  •  मूडीज का मानना है कि कंपनी स्पेक्ट्रम के लिए टुकड़ों में 12 महीनों में भुगतान का विकल्प चुनेगी।
  • इसमें उसे 50 प्रतिशत धन पहले चुकाना होगा जो 7,100 करोड़ रुपए बनता है।
  • इसकी व्यवस्था मुख्यत: ऋण से की जाएगी। बाकी धन 10 वार्षिक किस्तों में चुकाया जाना है।
  • भारतीय इन्फ्राटेल का शेयरों के हिसाब से बाजार मूल्य 11 अक्‍टूबर को 69,800 करोड़ रुपए था।
  • इसमें भारती की हिस्सेदारी का बाजार मूल्य 50,200 करोड़ रुपए (7.5 अरब डॉलर) बनता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement