Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Cyber Attacks on India: साइबर क्रिमिनल छोटी कंपनियों को बना रहे हैं निशाना, देश के 56 फीसदी फर्म पर किया अटैक

Cyber Attacks on India: साइबर क्रिमिनल छोटी कंपनियों को बना रहे हैं निशाना, देश के 56 फीसदी फर्म पर किया अटैक

कंप्यूटर की सुरक्षा से जुड़ी कंपनी सिमानटेक ने कहा साइबर क्रिमिनल भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में छोटी-छोटी कंपनियों को निशाना बना रहे हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: February 08, 2016 8:25 IST
Cyber Attacks on India: साइबर क्रिमिनल छोटी कंपनियों को बना रहे हैं निशाना, देश के 56 फीसदी फर्म पर किया अटैक- India TV Paisa
Cyber Attacks on India: साइबर क्रिमिनल छोटी कंपनियों को बना रहे हैं निशाना, देश के 56 फीसदी फर्म पर किया अटैक

नई दिल्ली। साइबर क्रिमिनल भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में छोटी-छोटी कंपनियों को निशाना बना रहे हैं। कंप्यूटर की सुरक्षा से जुड़ी कंपनी सिमानटेक ने कहा, ये अपराधी इन कंपनियों से धन चोरी के इरादे से इनके लेखा तथा और अंतरण विभाग से जुड़े कर्मचारियों को गलत तरीके से मेल भेजते हैं। कंप्यूटर की सुरक्षा से जुड़ी सिमानटेक ने यह जानकारी दी। सिमानटेक ने एक ब्लाग में कहा, वित्तीय रूप से प्रेरित हमलावर भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में लघु एवं मझोली कंपनियों ( एसएमबी) को सोशल इंजीनियरिंग ई-मेल भेज रहे हैं।

भारत की 56 फीसदी कंपनियां इसके चपेट में

रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने 2015 की शुरुआत से रिमोट एक्सेस ट्रोजन (रैट) के जरिए भारत में (56 फीसदी), अमेरिका में (23 फीसदी) और ब्रिटेन में (21) प्रतिशत छोटे उद्यमों को निशाना बनाया है। सिमानटेक का कहना है कि ये हमलावर किसी खास उद्योग या संगठनों को निशाना नहीं बनाते बल्कि जहां भी उन्हें लगता है, पहुंचा जा सकता है, वे वहां हमला करते हैं और पहुंचने का प्रयास करते हैं।

4g smartphones

indiatvpaisasamsung-galaxy-J7IndiaTV Paisa

indiatvpaisamotorola-moto-g-third-gen-fIndiaTV Paisa

indiatvpaisaxiaomi-mi4i-01IndiaTV Paisa

indiatvpaisaasusIndiaTV Paisa

indiatvpaisaLenovo-Vibe-P1IndiaTV Paisa

चीन, रूस और अमेरिका पर भी साइबर अपराधियों का खतरा

इससे पहले इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी कंपनी केस्पेरस्की लैब ने कहा था कि चीन, रूस और अमेरिका जैसे देशों के साइबर अपराधियों का खतरा भारत मंडरा रहा है। कंपनी ने कहा कि ऐसे अपराधी लगातार एडवांस्ड परसिसटेंट थ्रेट (एपीटी) अटैक कर रहे हैं। एपीटी ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें हमलावर किसी के नेटवर्क में घूस जाते हैं और लंबे समय तक वहां बिना पकड़ बने रहते हैं। इस हमले का उद्देश्य डेटा चुराना होता है और इसका गलत इस्तेमाल कर ऑर्गेनाइजेशन और यूजर को लंबे समय के लिए नुकसान पहुंचाना होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement