Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. झूठे विज्ञापन दिखाने पर फंसी पतंजलि, पेप्‍सी से लेकर फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां, ASCI ने मांगा जवाब

झूठे विज्ञापन दिखाने पर फंसी पतंजलि, पेप्‍सी से लेकर फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां, ASCI ने मांगा जवाब

भारतीय विग्यापन मानक परिषद (ASCI) ने भ्रामक विज्ञापन अभियान चलाने के लिए पतंजलि आयुर्वेद, एचयूएल, पेप्सीको, ब्रिटानिया जैसी बड़ी कंपनियों की खिंचाई की है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: August 05, 2016 15:35 IST
झूठे विज्ञापन दिखाने पर फंसी पतंजलि, पेप्‍सी से लेकर फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां, ASCI ने मांगा जवाब- India TV Paisa
झूठे विज्ञापन दिखाने पर फंसी पतंजलि, पेप्‍सी से लेकर फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां, ASCI ने मांगा जवाब

नयी दिल्ली। भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने भ्रामक विज्ञापन अभियान चलाने के लिए पतंजलि आयुर्वेद, एचयूएल, पेप्सीको, ब्रिटानिया जैसी बड़ी कंपनियों की खिंचाई की है। एएससीआई को देश भर से मई में झूठे और भ्रामक विज्ञापनों को लेकर 155 शिकायतें मिलीं थी, जिसमें 109 शिकायतें सही पाई गई। जिन कंपनियों के विज्ञापन पर एएससीआर्इ को गड़बड़ी मिली उसमें पिजा हट, एलजी इलेक्ट्रोनिक्स, वोल्टास, एक्सिस बैंक तथा एयरएशिया से लेकर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ईकॉमर्स कंपनियां भी शामिल हैं।

पतंजलि के मुकाबले में कोलगेट ने उतारा वेदशक्ति, पैराशूट ने उतारा आयुर्वेदिक ऑयल

ASCI के बयान में कहा गया है कि योग गुरू रामदेव द्वारा प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद के जीरा बिस्कुट, कच्ची घानी सरसों तेल, केश कांति व दंतकांति सहित अन्य उत्पादों के खिलाफ विभिन्न शिकायतों को सही पाया है। इससे पहले मार्च पर अप्रैल में भी परिषद ने पतंजलि के खिलाफ छह मामलों को सही पाया था। पतंजलि आयुर्वेद दंत कांति, केशकांति जैसे अपने उत्पादों के विज्ञापन के दावों को नियामक के समक्ष साबित नहीं कर सकी। नियामक ने इन विज्ञापनों को भ्रामक माना है।

ब्‍यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट संकट में, भारतीय कम खरीद रहे हैं ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स

इस बारे में एचयूएल तथा पेप्सी को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं आया। हालांकि पतंजलि आयुर्वेद ने फैसले पारित किए जाने के तरीकों पर सवाल उठाया है और आरोप लगाया है कि इस कदम के पीछे कुछ प्रतिस्पर्धी बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) का हाथ है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे इस मामले में कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं क्योंकि गैर-सदस्यों के खिलाफ कोई आदेश नहीं पारित कर सकते। उनके एएससीआई के खिलाफ कई फैसले हैं। इसके फैसले किसी गैर सदस्य पर बाध्यकारी नहीं होते। ASCI ने पेप्सीको इंडिया की उसके विग्यापन हर बोतल पर पेटीएम केश पक्का के लिए खिंचाई की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement