Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paisa Quick : मुश्किल परिस्थितियों के कारण आर्सेलरमित्तल ने टालीं निवेश योजनाएं

Paisa Quick : मुश्किल परिस्थितियों के कारण आर्सेलरमित्तल ने टालीं निवेश योजनाएं

आर्सेलरमित्तल ने आर्थिक और बाजार मोर्चे पर कठिन परिस्थितियों को देखते हुए अपनी विलय एवं अधिग्रहण तथा निवेश गतिविधियों में कटौती का फैसला किया है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: March 05, 2017 17:17 IST
Paisa Quick : मुश्किल परिस्थितियों के कारण आर्सेलरमित्तल ने टालीं निवेश योजनाएं- India TV Paisa
Paisa Quick : मुश्किल परिस्थितियों के कारण आर्सेलरमित्तल ने टालीं निवेश योजनाएं

नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल ने आर्थिक और बाजार मोर्चे पर कठिन परिस्थितियों को देखते हुये अपनी विलय एवं अधिग्रहण तथा निवेश गतिविधियों में कटौती का फैसला किया है। आर्सेलरमित्तल इस स्थिति के चलते संपत्तियों के अधिकाधिक इस्तेमाल तथा गैर-प्रमुख संपत्तियों की बिक्री पर ध्यान केंद्रित करेगी।

  • प्रवासी भारतीय उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि मुश्किल बाजार परिस्थितियों की वजह से आर्सेलरमित्तल ने विलय एवं अधिग्रहण तथा नए निवेश की गतिविधियों में कमी की है।
  • आर्सेलरमित्तल वर्ष 2006 में मित्तल स्टील और आर्सेलर के 30 अरब डॉलर के विलय सौदे के बाद अस्तित्व में आई थी।
  • कंपनी गैर प्रमुख संपत्तियों में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है।
  • इसी रणनीति के तहत कंपनी ने हाल ही में जेस्टैंप में अपनी अल्पांश हिस्सेदारी बेची थी।

यह भी पढ़ें : किसान, छोटे काराबारियों को जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन से छूट

2021 तक भारत में 18 नये होटल खोलेगी हिल्टन

  • वैश्विक होटल कंपनी हिल्टन की 2021 तक भारत में 18 नये होटल खोलने की योजना है।
  • हिल्टन के परिचालन प्रमुख भारत आंद्रे गोमेज ने यह जानकारी दी।
  • उन्होंने कहा कि कंपनी भारत को वृद्धि के लिए प्रमुख बाजार के रूप में देख रही है।
  • कंपनी इस समय कोनरेड, हिल्टन होटल्स एंड रिसोर्ट, डबलट्री बाय हिल्टन, हिल्टन गार्डन व हैंपटन बाय हिल्टन ब्रांड नाम से 15 होटल चला रही है।
  • उन्होंने कहा, हमारी भारत में 2021 तक 18 और होटल खोलने की योजना है।
  • यह हमारे लिए बहुत ही रणनीतिक बाजार है जहां हम नए अवसर खोजते रहेंगे।
  • कंपनी के प्रस्तावित होटल बेंगलुरू, लखनऊ, गोवा, अहमदाबाद व मुंबई में खोले जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें :अगले महीने आएंगे पांच कंपनियों के IPO, बाजार से जुटाए जाएंगें 4,000 करोड़ रुपए

एयर मॉरीशस की कोलकाता, हैदराबाद के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना 

  • एयर मॉरीशस की कोलकाता और हैदराबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है।
  • इसके लिए माॅरीशस एयरलाइन को अधिक भारतीय शहरों  में परिचालन की अनुमति मिलने का इंतजार है।
  • एयर मॉरीशस के प्रबंधक भारत एवं दक्षिण एशिया विनीत जी. ने कहा कि कोलकाता और हैदराबाद दो नए शहर हैं जहां हमारी उड़ान शुरू करने की योजना है।
  • अभी हमें भारत में चार शहर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई में ही परिचालन की अनुमति है।
  • उन्होंने कहा कि अभी तक द्विपक्षीय स्तर पर प्रतिबंधों के चलते हम इन दोनों कोलकाता और हैदराबाद शहरों से परिचालन शुरू नहीं कर सके हैं और हम इस संबंध में भारत के साथ बातचीत शुरू करने जा रहे हैं।
  • दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत दो साल में एक बार होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement