Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन से आयात होने वाले ओ-एसिड पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, दवा उद्योग में होता है इस्‍तेमाल

चीन से आयात होने वाले ओ-एसिड पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, दवा उद्योग में होता है इस्‍तेमाल

चीन से होने वाले एक विशेष रसायन ओ-एसिड के आयात पर 8.79 डॉलर प्रति किलोग्राम की दर से डंपिंग रोधी शुल्क लग सकता है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: May 26, 2017 15:43 IST
चीन से आयात होने वाले ओ-एसिड पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, दवा उद्योग में होता है इस्‍तेमाल- India TV Paisa
चीन से आयात होने वाले ओ-एसिड पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, दवा उद्योग में होता है इस्‍तेमाल

नई दिल्ली। चीन से होने वाले एक विशेष रसायन ओ-एसिड के आयात पर 8.79 डॉलर प्रति किलोग्राम की दर से डंपिंग रोधी शुल्क लग सकता है। इस रसायन का उपयोग दवा उद्योग में किया जाता है।

महानिदेशालय ने डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है ताकि घरेलू उद्योग को नुकसान से बचाया जा सके। इसके आयात पर 0.03 डॉलर प्रति किलोग्राम से लेकर 8.79 डॉलर प्रति किलोग्राम तक शुल्क लगाने का सुझाव दिया गया है।

डीजीएडी ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि ओ-एसिड या ओफ्लोक्सासिन एसिड का आयात 2013-14 के 427 टन से बढ़कर 2015-16 में 583 टन हो गया। इस रसायन का उपयोग ब्रोंकाइटिस, निमोनिया समेत कुछ खास संक्रमणों तथा त्वचा, ब्लाडर, मूत्र नली, प्रजनन अंग आदि के संक्रमण के इलाज में किया जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement